scriptआरोपी के बंद मकान में मिला दो साथियों का शव, चेहरा जलाकर प्राइवेट पार्ट काटे | Patrika News
भीलवाड़ा

आरोपी के बंद मकान में मिला दो साथियों का शव, चेहरा जलाकर प्राइवेट पार्ट काटे

– एक दिन पहले ही अयप्पा मंदिर के चौकीदार की हत्या में किया था गिरफ्तार
– आरोपी से बाइक बरामद करने गई थी पुलिस, तीन दिन पुराना शव सडांध मार रहा था

भीलवाड़ाApr 25, 2025 / 03:27 pm

Suresh Jain

Bodies of two accomplices found in the accused's closed house, faces burnt and private parts cut off

Bodies of two accomplices found in the accused’s closed house, faces burnt and private parts cut off

भीलवाड़ा शहर के रमा विहार कॉलोनी में अयप्पा मंदिर के चौकीदार की चाकू से निर्मम हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी साइको किलर निकला। उसके बंद मकान से गुरुवार दोपहर दो साथियों का भी जला शव मिला। आरोपी ने अपने साथियों की तीन दिन पूर्व हत्या कर उनके चेहरे जला दिए और प्राइवेट पार्ट काट दिए थे। पुलिस चौकीदार की हत्या के मामले में वारदात में काम में ली बाइक बरामद करने बापूनगर उसके घर गई थी। मकान खोलते ही शव देखकर सन्न रह गई। प्रतापनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बापूनगर निवासी दीपक नायर ने मंगलवार रात सुभाषनगर थाना क्षेत्र में अयप्पा मंदिर के चौकीदार लालसिंह हाड़ा की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी थी। सुभाषनगर पुलिस ने बुधवार सुबह चौकीदार का खून से सना शव बरामद कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे पांच दिन के रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने बापूनगर उसके घर गई। वहां मकान से सडांध आ रही थी। मकान खोलने पर आरोपी दीपक के दो साथी बापूनगर निवासी संदीप भारद्वाज और मोनू टांक का बरामदे में शव पड़ा था। दोनों के चेहरे जले हुए थे और प्राइवेट पार्ट को काट रखा था। इस पर प्रतापनगर थाना पुलिस का क्षेत्राधिकार होने से उनको भी वहां बुलाया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव तीन दिन पुराना होने से सडांध मार रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि उसे दोनों साथियों पर जादू-टोना करने का शक था। इससे उसका काम धंधा नहीं चल रहा था। इसके चलते उसने शराब पिलाकर दोनों को मार दिया। पुलिस को आरोपी साइको किलर लग रहा है।

Hindi News / Bhilwara / आरोपी के बंद मकान में मिला दो साथियों का शव, चेहरा जलाकर प्राइवेट पार्ट काटे

ट्रेंडिंग वीडियो