लोकेशन सैटेलाइट से ट्रैक
इसका जीपीएस मॉड्यूल गैजेट की लोकेशन सैटेलाइट से ट्रैक कर सकता है। मरीज को मदद की जरूरत है तो गैजेट की वास्तविक लोकेशन परिचितों के मोबाइल पर भेज सकेगी ताकि सही समय पर मदद कर सकें। यह छात्रों को बताएगा कि उन्हें किस समय कौनसा विषय पढ़ना है, कब होमवर्क करना और कब खेलना है। कब सोना है। यदि कभी छात्र अलार्म बंद नहीं करते, तो उसके बाद उनके माता-पिता को मोबाइल पर संदेश भेजेगा कि बच्चे को सही समय पर कार्य करने को प्रेरित करें।अब घर की छत पर जगह नहीं फिर भी ले सकते हैं सस्ती बिजली का मज़ा, क्लीन एनर्जी पॉलिसी में किया प्रावधान, जानें नया कॉन्सेप्ट
रियल टाइम क्लॉक सरीखा
रियल-टाइम क्लॉक के कारण यह कैलेंडर की तरह डिस्प्ले पैनल पर दिन, तारीख, समय और वर्ष को दिखाएगा। दिनभर सही समय दिखाएगा। साथ ही किसी भी काम को भूलने से बचाएगा। यदि कोई मरीज या वृद्ध समय पर दवाई लेना भूल जाता है, तो गैजेट उसे याद दिला देगा।