scriptवस्त्रनगरी बना प्रदेश का पांचवा जिला, सरकारी योजनाओं में बैंकों की भागीदारी से रचा कीर्तिमान | Patrika News
भीलवाड़ा

वस्त्रनगरी बना प्रदेश का पांचवा जिला, सरकारी योजनाओं में बैंकों की भागीदारी से रचा कीर्तिमान

– केंद्र व राज्य सरकार की वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

भीलवाड़ाMay 24, 2025 / 09:40 am

Suresh Jain

Textile city became the fifth district of the state, created a record with the participation of banks in government schemes

Textile city became the fifth district of the state, created a record with the participation of banks in government schemes

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा जिले ने संगठित प्रयास व नवाचार से राज्य के टॉप पांच जिलों में शुमार हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भीलवाड़ा ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि ज़मीन पर योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन, प्रशासन की प्रतिबद्धता और बैंकिंग तंत्र की एकजुटता के कारण है। जिला अग्रणी बैंक की ओर से जारी आंकड़ों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ। हालांकि प्रथम राजसमंद जबकि दूसरे पर जयपुर, तीसरे पर सवाईमाधोपुर जिला है। चौथा स्थान झुंझुनूं व पांचवा स्थान भीलवाड़ा का रहा।
रिपोर्ट के अनुसार सफलता के पीछे जिला प्रशासन की रणनीति और नवाचार की बड़ी भूमिका रही। प्रशासनिक व बैंकिंग नेटवर्क ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण जैसी योजनाओं के तहत सैकड़ों लोगों को समय पर ऋण और बीमा सुरक्षा दी है।
बैंकों की सामूहिक भूमिका

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक की अगुवाई में जिले की सभी बैंक शाखाओं ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सामूहिक भागीदारी निभाई। भीलवाड़ा की उपलब्धि में नाबार्ड और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रीय इकाइयों का भी योगदान रहा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रदेश के 5 टॉप व 5 फिसड्डी जिले

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के अनुसार प्रदेश में प्रथम पांच जिले टॉप में है। उनमें राजसमंद, जयपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं तथा भीलवाड़ा शामिल है। जबकि पांच जिले ऐसे है जो फिसड्डी रहे है। उनमें खैरथल-तिजारा, कोटपूती-बहरोड़, सलूंबर, फलौदी तथा बालोतरा जिला शामिल है।

Hindi News / Bhilwara / वस्त्रनगरी बना प्रदेश का पांचवा जिला, सरकारी योजनाओं में बैंकों की भागीदारी से रचा कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो