रिपोर्ट के अनुसार सफलता के पीछे जिला प्रशासन की रणनीति और नवाचार की बड़ी भूमिका रही। प्रशासनिक व बैंकिंग नेटवर्क ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण जैसी योजनाओं के तहत सैकड़ों लोगों को समय पर ऋण और बीमा सुरक्षा दी है।
बैंकों की सामूहिक भूमिका अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक की अगुवाई में जिले की सभी बैंक शाखाओं ने योजनाओं के क्रियान्वयन में सामूहिक भागीदारी निभाई। भीलवाड़ा की उपलब्धि में नाबार्ड और रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रीय इकाइयों का भी योगदान रहा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ने ग्राम स्तर पर वित्तीय साक्षरता अभियान चलाया और स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रदेश के 5 टॉप व 5 फिसड्डी जिले जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के अनुसार प्रदेश में प्रथम पांच जिले टॉप में है। उनमें राजसमंद, जयपुर, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं तथा भीलवाड़ा शामिल है। जबकि पांच जिले ऐसे है जो फिसड्डी रहे है। उनमें खैरथल-तिजारा, कोटपूती-बहरोड़, सलूंबर, फलौदी तथा बालोतरा जिला शामिल है।