सामूहिक पूजा में बना था प्रसाद
गांव में पूर्वजों के स्थान पर सामूहिक पूजा थी, जिसके लिए मालपुओं का प्रसाद बनवाया गया था। दोपहर में पूजा के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। दोपहर में 12 से एक बजे के बीच 100 घरों की बस्ती में से अधिकांश ने प्रसाद खाया। रिश्तेदार भी शामिल थे। जिसने भी प्रसाद खाया, सबकी तबीयत खराब हुई। लोगों की तबीयत दोपहर बाद खराब होना शुरु हुई। जब ज्यादा लोगों को दस्त, पेट में दर्द और जलन की शिकायत हुई तो शाम करीब 6.55 बजे सीएमएचओ डॉ. जगतप्रकाश यादव को सूचना दी गई। (villagers fell ill after eating malpua) स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव
सीएमएचओ डॉ. यादव जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अवधेश सोनी व पैरामेडिकल स्टॉफ लेकर 7.20 बजे गांव पहुंचे और परीक्षण व उपचार शुरु करवाया। इस दौरान 30 से अधिक लोग जिला अस्पताल आ चुके, जिनमें से 20 को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। उससे पहले 10-15 लोग जिला अस्पताल से दवा लेकर गांव के लिए लौट गए। वहीं गांव में दो चिकित्सक व एएनएम व नर्सिंग ऑफीसर की टीम को छोड़ा गया है। (villagers fell ill after eating malpua)
ये लोग हुए बीमार, अब अस्पताल में भर्ती
गांव में नियंत्रण न होने पर 30 वर्षीय कंठश्री, 40 वर्षीय शिमला पत्नी गीतू, 20 वर्षीय राधा पुत्री राजेश, 50 वर्षीय सुशीला पत्नी रमेश, 20 वर्षीय बेबी पत्नी सोनपाल सिंह, 50 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर पुरोहित, 50 वर्षीय रामवती पत्नी करन सिंह, 50 वर्षीय निर्मला पत्नी भानुप्रताप सिंह, 30 वर्षीय राधा पत्नी गोपाल, 13 वर्षीय देवराज पुत्र नवाब सिंह, भाई धुरव सिंह और मां 30 वर्षीय किरन पत्नी नवाब सिंह भदौरिया, रिश्तेदार 11 वर्षीय नंदू पुत्र सोनू सिकरवार, 20 वर्षीय दिनेश पुत्र करन सिंह, 11 वर्षीय गोपाल पुत्र हेम सिंह, 35 वर्षीय राधाकृष्ण पुत्र दशरथ सिंह तोमर, 20 वर्षीय सुमित पुत्र राकेश शर्मा, 35 वर्षीय राहुल पुत्र रामप्रकाश, 26 वर्षीय छोटू पुरोहित पुत्र रामप्रकाश एवं 25 वर्षीय सुंदरम पुत्र मान सिंह चौबे बीमार होकर जिला अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं। (villagers fell ill after eating malpua)