भिंड के मेहगांव के बीईओ राजवीर शर्मा ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया। अपने अभिनंदन समारोह में भावुक होते हुए उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपए की रंगदारी नहीं देने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
रोते हुए बोले, “बेटा होता, तो बदला लेता
स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में इस घटना का जिक्र करते हुए बीईओ राजवीर शर्मा के आंसू बह निकले।
वे रोते हुए बोले, “बेटा होता, तो बदला लेता! बीईओ को रोता देख और उनकी यह बात सुन वहां उपस्थित छात्र भी भावुक हो उठे। छात्रों ने कहा – “हम हैं तो, आपके इतने बेटे खड़े हैं!”
शिक्षक समुदाय आक्रोशित
घटना से भिंड और आसपास के जिलों में शिक्षक समुदाय आक्रोशित है। तथाकथित नेता द्वारा शिक्षक के साथ किए गए अभद्र एवं असम्मानजनक व्यवहार की मप्र शिक्षक संघ ने तीखी निंदा की। संघ ने इस घटना को न केवल शिक्षक के सम्मान पर आघात, बल्कि सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था का हमला बताया है। मुरैना में मप्र शिक्षक संघ के निवर्तमान संभागीय अध्यक्ष, बिस्मिल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा है कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन लोगों ने राजनीतिक हैसियत का गलत इस्तेमाल कर शिक्षक को अपमानित किया हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाया
एमपी कांग्रेस ने इस पूरी घटना का वीडियो जारी करते हुए सरकार पर सवाल उठाया। कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- भिंड के #मेहगांव में BJP मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने 20 हज़ार की रंगदारी नहीं देने पर BEO श्री राजवीर शर्मा को थप्पड़ मार दिया! इस शर्मनाक घटना से व्यथित श्री शर्मा की आँखें एक सम्मान समारोह में भर आईं और एक टूटे हुए इंसान की पीड़ा साफ़ झलक रही थी! @BJP4MP क्या अब शिक्षा विभाग भी दबंगों के रहमोकरम पर चलेगा?