ये भी पढें – एमपी में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 8 गंभीर सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ने जताया दुख
सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) ने एक्स पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, ‘भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना(
Bhind Road Accident) में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।’
4 लाख की आर्थिक सहायता
सीएम ने आर्थिक सहायता की जानकारी देते हुए आगे लिखा कि, ‘सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को 1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’