पारिवारिक झगड़े में वृद्ध किसान परेशान
जैतपुरा निवासी उम्मेद सिंह यादव ने भी एसपी से गुहार लगाई कि उनके बेटे राममिलन और पोते भूपेंद्र व अभिषेक उन्हें खाना नहीं देते और मारपीट कर धमकी देते हैं। इसके अलावा उनके नाम की जमीन को बहू सुनीता के नाम कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उम्मेद सिंह ने बताया कि उनके नाम ग्राम में कुल 3.01 हेक्टेयर जमीन है, जिससे उनका भरण-पोषण होता है। जमीन का नामांतरण न करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है और खेती करने से रोक दिया गया है। एसपी डॉ. असित यादव ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने असवार थाना प्रभारी को बुजुर्ग की शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है और न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़े –
परिवार-रिश्तेदार करते रहे बारात का इंतजार, दुल्हन पहुंची थाने फिर.. जमीन विवाद से ग्रामीणों में बढ़ रहा तनाव
इन मामलों से स्पष्ट होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन संबंधी विवाद और पारिवारिक कलह गंभीर सामाजिक समस्याएं बन चुकी हैं। इससे न केवल किसानों का जीवन प्रभावित होता है, बल्कि स्थानीय शांति भी बिगड़ती है। प्रशासन की सक्रिय भूमिका से ही इन समस्याओं का समाधान संभव होगा।