scriptबिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग, 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं, करोड़ों के नुकसान का अनुमान, Video | Huge fire priya gold biscuit factory in Malanpur Industrial Area see video | Patrika News
भिंड

बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग, 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं, करोड़ों के नुकसान का अनुमान, Video

Huge Fire : जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका ‘प्रिया गोल्ड’ बताया जा रहा है, जिसके प्रबंधक दिल्ली में रहते हैं। आग लगने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत है कि, अबतक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

भिंडFeb 02, 2025 / 12:52 pm

Faiz

Huge Fire
Huge Fire : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की एक बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि, देखते ही देखते फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि आग सुबह करीब 5:30 बजे भड़की थी। हालांकि, अबतक आग लगने का अबतक कोई ठोस कारण तो सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अबतक दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने में इस्तेमाल हो चुकी हैं। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक आग काबू पाए जाने का प्रयास जारी है।
जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका ‘प्रिया गोल्ड’ बताया जा रहा है, जिसके प्रबंधक दिल्ली में रहते हैं। पुलिस द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन को सूचित कर दिया गया है। ऐसे में उनके आने के बाद ही नुकसान का वास्तविक आकलन होना संभव है।

दूर तक नजर आईं आग की लपटें

बता दें कि, घटना मालनपुर थाना इलाके के क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में इस भीषण आगजानी की घटना हुई है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ घंटे पहले तक आग की ऊंची-ऊंची लपटें काफी दूर से ही नजर आ रही थीं। काले धुएं का गुबार अब भी कई किलोमीटर दूर से साफतौर पर देखा जा सकता है। वैसे तो सुबह से अबतक दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर चुकी है। खबर लिखे जाने तक भी एक साथ चार गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें- नासिक-सूरत हाईवे पर भीषण हादसा : 48 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, एमपी के 7 लोगों की मौत, 15 गंभीर

करोड़ों के नुकसान की आशंका

फिलहाल, राहत की बात ये है कि, इस भीषण हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है। हालांकि, इस भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बिस्कुट निर्माण में इस्तेमाल लगभग सभी मशीनों के साथ साथ कच्चा और पक्का स्टॉक जलकर राख हो गया है।

Hindi News / Bhind / बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग, 20 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं, करोड़ों के नुकसान का अनुमान, Video

ट्रेंडिंग वीडियो