scriptबीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये… | mp news wife affair with police boyfriend after seeing pictures husband kidnapped | Patrika News
भिंड

बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…

mp news: इंस्टाग्राम की दूसरी आईडी से महिला ने प्रेमी पुलिसवाले के साथ अपलोड की थी तस्वीरें..।

भिंडMar 19, 2025 / 05:28 pm

Shailendra Sharma

bhind
mp news: मध्यप्रदेश में एक शादीशुदा महिला से हुए अफेयर के बाद एक पुलिसवाले ने उसके पति का अपहरण कर लिया। पति को पुलिसवाले ने अपने साथी के साथ मिलकर बुरी तरह धमकाया। पीड़ित पति ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत आईजी से की जिसके बाद अब दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मी रौन थाने में पदस्थ थे, इनमें से एक का अफेयर ग्वालियर में कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला से चल रहा है।

पुलिसवाले से अफेयर


ग्वालियर में एक कॉल सेंटर में काम करने वाली शादीशुदा महिला का रौन थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अजय राजपूत से दोस्ती हुई थी, दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी और अफेयर हो गया। इसी बीच प्रेमी अजय राजपूत अपने साथी सूरज जाट के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका को मथुरा घुमाने ले गया जहां तीनों ने एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवाए।

यह भी पढ़ें

एमपी के ‘इश्कबाज’ अफसर, महिला इंजीनियर ने की रात में घर बुलाने की शिकायत

bhind news


इंस्टाग्राम पर पति ने देखे फोटो


पति से अफेयर की बात छिपाकर रखने वाली महिला ने इंस्टाग्राम पर दूसरे नाम से आईडी बनाई और उस पर प्रेमी अजय के साथ तस्वीरें पोस्ट कर दीं। ये तस्वीरें महिला के पति ने उसके मोबाइल में देख लीं जिसके बाद पति ने पत्नी को डांटा। पति को अफेयर का पता चलने और डांटने की बात जब महिला ने प्रेमी अजय को बताई तो हेड कॉन्स्टेबल अजय ने अपने साथी पुलिसकर्मी आरक्षक सूरज जाट के साथ मिलकर प्रेमिका के पति के अपहरण की प्लानिंग की।

यह भी पढ़ें

एमपी में कलेक्टर ने निजी स्कूल पर लगाया लाखों का जुर्माना..



प्रेमिका के पति का किया अपहरण, निलंबित


दोनों पुलिसकर्मियों ने प्लानिंग कर 22 फरवरी को मुरैना जिले के अंबाह से प्रेमिका के पति का अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद पुलिसकर्मियों ने डरा धमकाकर उसके पति से वो फोटो डिलीट कराए और धमकाकर मेहगांव में छोड़ दिया। पुलिसकर्मियों के द्वारा अपहरण करने की शिकायत पीड़ित पति ने आईजी से की थी। आईजी के निर्देश पर अंबाह एसडीओपी ने मामले की जांच की और जांच में दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया जिसके बाद अब एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों अजय राजपूत और सूरज जाट को निलंबित कर दिया है।

Hindi News / Bhind / बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो