वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘जानू कमाले लागेला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में स्नेहा बकली नजर आ रही हैं। गाने के बोल लिखे हैं रवि यादव ने, जबकि विक्की वॉक्स ने संगीत दिया है। गीत को कोरियोग्राफर रौनक शाह ने कोरियोग्राफ किया है।
स्नेहा बकली बोलीं-मस्ती से भरपूर गाना, शूटिंग में आया मजा
अपने इस नए भोजपुरी गाने के रिलीज के बाद स्नेहा बकली ने कहा-“ये लोकगीत मस्ती से भरपूर है। गाने की शूटिंग में जो मजा आया, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसे गाने में परफॉर्म करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात रही। मैं इस बढ़िया प्रोजेक्ट के लिए रत्नाकर कुमार सर का दिल से धन्यवाद करती हूं।”
गोल्डी यादव का गाना जानू कमाले लागेला
लोकप्रिय भोजपुरी गायिका गोल्डी यादव ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा-“इस गाने को गाते समय मुझे रंगदारी और मस्ती वाली फीलिंग आ रही थी। यह गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है, ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं तहे दिल से सभी श्रोताओं और रत्नाकर सर को धन्यवाद देती हूं।” आप भी देखिए ये गाना: