scriptमोनालिसा का डांस देख लट्टू हुए फैंस, रील बनाकर खुद की शेयर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल | Monalisa Dance on Aashiq Banaya Aapne song bhojpuri actress moves video like Akshara Singh | Patrika News
भोजपुरी

मोनालिसा का डांस देख लट्टू हुए फैंस, रील बनाकर खुद की शेयर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

Monalisa Dance Video: एक्ट्रेस मोनालिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यूजर्स उनके डांस मूव्स देख काफी खुश हो रहे हैं।

मुंबईMay 15, 2025 / 11:09 am

Priyanka Dagar

Monalisa Dance on Aashiq Banaya Aapne song

मोनालिसा ने आशिक बनाया आपने गाने पर किया डांस

Monalisa Dance Video: मोनालिसा अक्सर अपनी अदाओं से लोगों का मनोरंजन करती नजर आती हैं। उनके वीडियो हो या फोटो शेयर करते ही इंटरनेट पर बवाल मचा देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हम बात कर हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की। मोनालिसा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के गाने ‘आशिक बनाया’ पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को खुद मोनालिसा ने शेयर किया है। 

मोनालिसा का डांस वीडियो हुआ वायरल (Monalisa Dance Video)

मोनालिसा भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके पोस्ट उनके फैंस खूब पसंद करते हैं। मोनालिसा अपने शूट से लेकर अपनी दिनचर्या अपनी रील्स या फोटो के जरिए शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोनालिसा बिना मेकअप के नजर आ रही हैं वह बेहद सिंपल दिख रही हैं। 
यह भी पढ़ें

मोनालिसा मुंबई में कर रही मस्ती, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उत्कर्ष सिंह के साथ चमकाएंगी भविष्य

मोनालिसा ने किया हिमेश रेशमिया के गाने पर डांस (Monalisa Instagram)

मोनालिसा ने साल 2005 में रिलीज हुई इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद की हिट फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के फेमस गाने ‘आपकी कशिश’ पर डांस मूव्स दिखाती नजर आई। यह डांस खूब वाहवाही लूट रहा है। 

मोनालिसा का डांस देख फैंस हुए लट्टू (Bhojpuri Actress Monalisa Dance)

मोनालिसा के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं, लेकिन ज्यादातर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर किया है। वहीं किसी ने लिखा कि आप जैसा डांसर भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई नहीं है। दूसरे ने लिखा कि मोनालिसा हिंदी टीवी सीरियल की वैम्पायर हैं, लेकिन रियल लाइफ में काफी अच्छी हैं। 
Monalisa Instagram

मोनालिसा के डांस वीडियो पर अक्षरा सिंह ने भी दिया रिएक्शन (Akshara Singh Like Monalisa Dance Video)

एक फीमेल फैन ने मोनालिसा से फोन नंबर मांग लिया और कहा कि में सच्चे दिल से आपसे बात करना चाहती हूं। वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘मोनालिसा जी आप बहुत खूबसूरत हैं।” मोनालिसा के इस डांस वीडियो को एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी लाइक किया है।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / मोनालिसा का डांस देख लट्टू हुए फैंस, रील बनाकर खुद की शेयर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो