scriptOperation Keller: जम्‍मू-कश्‍मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, शोपियां और त्राल में 6 आतंकी ढेर | Operation Keller: 6 terrorists killed in Shopian and Tral | Patrika News
राष्ट्रीय

Operation Keller: जम्‍मू-कश्‍मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, शोपियां और त्राल में 6 आतंकी ढेर

Operation Keller: जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कश्‍मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए स्‍पेशल ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने बताया कि त्राल और शोपियां में 6 आतंकवादियों को ​ढेर कर दिया है।

जम्मूMay 16, 2025 / 01:37 pm

Shaitan Prajapat

Operation Keller: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद पा​किस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जवानों का जोश हाई है। इसी बीच घाटी में Operation Keller जारी है।

शोपियां और त्राल एनकाउंटर में 6 आतंकवादी ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाकर दो एनकाउंटर को अंजाम दिया। शोपियां और त्राल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 6 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। मेजर जनरल धनंजय जोशी (जीओसी विक्‍टर फोर्स) और आईजी (कश्‍मीर रेंज) वीके विर्डी ने इसके बारे में जानकारी दी।

जवानों को देखते ही आतंकियों ने की फायरिंग

केलार और त्राल इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर वी फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा, 12 मई को हमें केलार के ऊंचे इलाकों में एक आतंकवादी समूह की संभावित उपस्थिति की जानकारी मिली। 13 मई की सुबह कुछ हलचल का पता चलने पर हमारे दलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। हमारे दलों ने उन्हें मार गिराया। त्राल क्षेत्र में दूसरा ऑपरेशन एक सीमावर्ती गांव में किया गया।

मारे गए आतंकी कई हमलों में थे शामिल

मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा कि जब हम इस गांव में घेराबंदी कर रहे थे, तो आतंकवादी अलग-अलग घरों में छुप गए और हम पर गोलीबारी की। इस समय हमारे सामने चुनौती नागरिक ग्रामीणों को बचाने की थी। इसके बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए 6 आतंकवादियों में से एक, शाहिद कुट्टे, दो बड़े हमलों में शामिल था, जिसमें एक जर्मन पर्यटक पर हमला भी शामिल था। वह गतिविधियों को वित्तपोषित करने में भी शामिल था।

Hindi News / National News / Operation Keller: जम्‍मू-कश्‍मीर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, शोपियां और त्राल में 6 आतंकी ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो