scriptरेलवे का ऐलान, होली पर ‘एमपी-यूपी’ के बीच चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें | 10 special trains will run via MP-UP on Holi | Patrika News
भोपाल

रेलवे का ऐलान, होली पर ‘एमपी-यूपी’ के बीच चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें

Holi Special Train: रेलवे ने 10 होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है।

भोपालMar 05, 2025 / 11:04 am

Astha Awasthi

special trains

special trains

Holi Special Train: होली पर घर जाने के लिए भोपाल रेलवे ने 10 होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ रीवा रूट पर आ रही है इसलिए इस रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इनमें रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा मिलेगी और त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। यात्री इन विशेष ट्रेनों के टिकट किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सबको मिलेगा ‘कंफर्म टिकट’…रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन का ऐलान

ये गाड़ियां चलेंगी

● रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल (02186/02185)

● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 08 और 12 मार्च, रात 10:15 बजे
● रीवा-रानी कमलापति स्पेशल (01704/01703)

● प्रस्थान (रीवा से) – 16 मार्च, शाम 6:45 बजे

● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 17 मार्च, सुबह 6:15 बजे

● रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल (01663/01662)
● प्रस्थान (रानी कमलापति से) – 12 और 15 मार्च, दोपहर 2:25 बजे

● गंतव्य (दानापुर पहुंचने का समय) – सुबह 8:45 बजे

Hindi News / Bhopal / रेलवे का ऐलान, होली पर ‘एमपी-यूपी’ के बीच चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो