script16वां आयोग के अध्यक्ष ने एमपी में फ्रीबीज को लेकर कह दी ये बात…. | mp news Arvind Panagariya chairman of 16th commission said this about freebies | Patrika News
भोपाल

16वां आयोग के अध्यक्ष ने एमपी में फ्रीबीज को लेकर कह दी ये बात….

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकार के साथ 16वां वित्ता आयोग के अध्यक्ष की बैठक हुई है।

भोपालMar 06, 2025 / 08:35 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में राज्य सरकार के साथ 16वां वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढिया की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद पत्रकार वार्ता हुई। जिसमें वित्त आयोग के अध्यक्ष ने कई सवालों को लेकर जवाब दिए।

फ्रीबीज को लेकर हुआ सवाल


16वां वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया से फ्री बीज को लेकर सवाल किया गया तो पहले तो उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का बताकर कुछ कहने से मना कर दिया, लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि अधिकांश राज्य सरकारें फ्री-बीज स्कीम को बढ़ावा दे रही हैं। तो इस पर उन्होंने कहा कि आयोग की ओर इस मामले में कोई बातचीत नहीं की है। आयोग के सभी सदस्यों की टीम जब अंतिम निर्णय लेगी तभी कुछ कहा जा सकता है।

एमपी ने कृषि और अन्य सेक्टरों में कैसे लगाई छलांग


अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि एमपी भारत का बीसवां राज्य है। जहां आयोग ने विजिट कर सुझाव लिए है। ग्रांट को लेकर कई मामलों में सुझाव आए हैं। राज्य सरकार से कई प्रस्ताव मिले हैं। जिसको लेकर काफी प्रजेंटेशन सामने आए हैं। जिसमें पता लगता है कि 15 साल में कृषि और दूसरे सेक्टरों ने कैसे छलांग लगाई है।

इकॉनामी डेवलपमेंट पर है फोकस


प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनूप पनगढ़िया ने बताया कि फ्यूचर के लिए रोड मैप को तैयार किया गया है। जिसमें इकॉनामी डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। विकसित मध्यप्रदेश के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से इंडस्ट्रियल सेक्टर में बढ़ोत्तरी होगी। वर्टिकल डिवोल्यूशन को लेकर सरकार ने सिफारिश की है। आयोग ने इसे देखा है। प्रदेश में सेस और सरचार्ज को 10 प्रतिशत ही रखा गया है।

Hindi News / Bhopal / 16वां आयोग के अध्यक्ष ने एमपी में फ्रीबीज को लेकर कह दी ये बात….

ट्रेंडिंग वीडियो