पीथमपुर के बस स्टेंड पर बुधवार दोपहर एक साथ कई शव नजर आए। यहां के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर सफेद कफन में लिपटे इतने शव देखकर लोग हक्के बक्के रह गए। हकीकत यह थी कि सफेद चादर ओढ़कर जिंदा लोग मुर्दा बनकर लेट गए थे।
यह भी पढ़ें: एमपी में बदले जाएंगे 54 गांवों के नाम, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाया जाना है लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। यहां भोपाल गैस कांड की जिम्मेदार कंपनी का जहर भरा कचरा 12 कंटेनर में जलाने के लिए भेजा गया है। इसके विरोध में बुधवार को 12 बजकर 12 मिनट पर 12 लोग सफेद चादर ओढ़कर पूरे 12 मिनट तक सांसें थाम शव बनकर लेटे रहे।
शव सत्याग्रह के इस अनूठे नजारे ने सभी का ध्यान भी आकर्षित किया। हालांकि धारा 163 निषेधाज्ञा लागू होने से प्रदर्शन में गिने चुने लोग ही शामिल हो सके। योगाचार्य प्रदीप दुबे ने योगाभ्यास के माध्यम से यह शव सत्याग्रह करवाया।