जान से मारने की धमकी देकर किया अपहरण
धरनावदा थाना क्षेत्र का बीलाखेड़ी निवासी युवक 20 जनवरी की रात 10:30 बजे अस्पताल में मामा की देखरेख में लगी मां के लिए खाना लेने जज्जी बस के सामने होटल से गया। रास्ते में पुरानी रंजिश में कालू पारदी और तीन साथी जबरदस्ती बाइक पर उठाकर ले गए।
खौफनाक: निर्वस्त्र कर ढाई घंटे तक दिया दर्द
गढ़ला गांव ले जाकर युवक के साथ खौफनाक तरीके से पेश आए दबंगों ने पहले युवक के कपड़े उतरवा दिए। उसके शरीर पर पानी डाला और उसके नाजुक अंगों को प्लास से चोट भी पहुंचाई। आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे बाद में वायरल कर दिया।
पीड़ित की मां ने पत्रिका को सुनाया दर्द
पीड़ित की मां ने पत्रिका को बताया कि आरोपियों ने युवक को ढाई घंटे बंधक बनाकर रखा। उसके साथ बेरहमी से पेश आए। ढाई घंटे तक यातना देने के बाद आरोपियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया। वहां से पैदल चलकर 21 जनवरी की रात 1:30 बजे वह वापस हॉस्पिटल पहुंचा। आरोपियों ने उसे धमकी भी दी कि मामले के बारे में किसी को भी कुछ भी बताया तो उसे जान से मार देंगे।