कोहरे के कारण प्रदेश के मलाजखंड में सोमवार सुबह विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक ही रही। यहां कई घंटों तक घना कोहरा बना रहा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, खजुराहो, नौगांव, रायसेन, रतलाम, सतना और उमरिया में भी विजिबिलिटी कम रही। इन शहरों में विजिबिलिटी 500 से 1 हजार मीटर दर्ज की गई।
कोहरे के कारण सोमवार को इंदौर में सबसे ज्यादा दिक्कत देखी गई। घने कोहरा के कारण हवाई यातायात खासा प्रभावित हुई। कोहरे की वजह से इंदौर उड़ान भरने और यहां आने वाली 22 फ्लाइट प्रभावित हुई। इंदौर आने वाली 9 फ्लाइट्स निर्धारित समय से लेट आई जबकि यहां से उड़नेवाली एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स भी 3 घंटे तक लेट हो गईं।