scriptप्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री | 20 coach train will run from Bina to go to Prayagraj Mahakumbh | Patrika News
भोपाल

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री

bina kumbh train देशभर से किसी भी ट्रेन में घुसने तक की जगह नहीं मिल रही है।

भोपालJan 14, 2025 / 03:48 pm

deepak deewan

bina kumbh train

bina kumbh train

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में संगम स्नान के लिए हर कोई बेताब है। हाल ये हैं कि प्रयागराज जानेवाली हर ट्रेन खचाखच भरी है। देशभर से किसी भी ट्रेन में घुसने तक की जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में एक ऐसी भी ट्रेन है जिसमें यात्री ही नहीं।
20 कोच की इस ट्रेन में बीना से प्रयागराज के लिए केवल 25 यात्री ही थे। बताया जा रहा है कि प्रचार-प्रसार के अभाव में लोगों को इस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी ही नहीं लगी। ऐसे में यह विशेष रेलगाड़ी लगभग खाली ही प्रयागराज गई।
बीना से प्रयागराज जाने के लिए रेलवे ने अचानक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चला दी। इस ट्रेन का प्रचार-प्रसार न होने के कारण सोमवार को 20 कोच की ट्रेन में केवल 25 यात्री ही यात्रा कर सके। बताया जा रहा कि स्थानीय अधिकारियों के पास स्पेशल ट्रेन के चलने का आदेश ही रविवार की रात करीब डेढ़ बजे आया जिसके कारण आम यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं दी जा सकी।
रेलवे ने बीना-प्रयागराज छिवकी के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा की लेकिन इसकी जानकारी पहले से नहीं दी गई। जंक्शन सहित आसपास के लोगों को ट्रेन के बारे में पता ही नहीं चला। सोमवार सुबह स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया जिसमें पहले दिन बीना से प्रयागराज के लिए केवल 25 यात्री बैठे। इसके अलावा अन्य लोकल स्टेशन की यात्रा करने के लिए यात्री सवार हुए।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर

21 ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह 13 से 16 जनवरी तक, 28 से 5 फरवरी तक, 11 से 14 फरवरी तक और 25 से 28 फरवरी तक चलेगी। बीना स्टेशन से पहले दिन यह ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना हुई, जो प्रयागराज छिवकी स्टेशन रात 2 बजकर 50 मिनट पर पहुंची।
इसी प्रकार 01818 प्रयागराज छिवकी-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन से 14 से 17 जनवरी तक, 29 से 6 फरवरी तक, 12 से 15 फरवरी तक, 26 फरवरी से 1 मार्च तक संचालित होगी। प्रयागराज छिवकी से यह ट्रेन रात 3 बजकर 45 बजे चलेगी, जो दूसरे दिन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर बीना स्टेशन पहुंचेगी।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में 18 सामान्य श्रेणी सहित कुल 20 कोच हैं। दोनों तरफ से यह ट्रेन ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराजा छत्रसाल स्टेशन (छतरपुर), खजुराहो, सिंहपुर डुमरा, महोबा, बांदा जंक्शन, अतर्रा, चित्रकूट, मानिकपुर और शंकरगढ़ स्टेशन पर रुकेगी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Bhopal / प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो