ये वाहन भी मंगवाए गए
राज्य सरकार ने समिट में आने वाले 2000 से अधिक मेहमानों के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) और इंदौर की ICTL कंपनी के सहयोग से 50 ई-बसों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 100 ई-कार्ट (e-carts), 300 एसयूवी (SUV), 200 सिडान कार (sedan cars) और 35 ट्रैवलर जीपें (traveler jeeps) भी मेहमानों की सेवा में रहेंगी। खास बात यह है कि टॉप उद्योगपतियों के लिए 10 मर्सिडीज कारें भी किराए पर मंगवाई गई हैं। एमपी में बनेगी फिल्म सिटी, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार, हजारों करोड़ होगी लागत इलेक्ट्रिक बसों का पहली बार इतना बड़ा इस्तेमाल
सरकार की योजना के तहत 50 ई-बसों में से 35 बसें इंदौर नगर निगम से मंगाई गई हैं। यह बसें प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों को एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक ले जाने के लिए उपयोग की जाएंगी। वहीं, मानव संग्रहालय के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए ई-कार्ट का इंतजाम किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के सुझावों के आधार पर अतिरिक्त मेहमानों को एयरपोर्ट से मानव संग्रहालय, गेस्ट हाउस, होटल, रिसॉर्ट और केरवा-कलियासोत की टेंट सिटी तक पहुंचाने के लिए विशेष रूप से इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती की जाएगी।