scriptभोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर 8 दिनों तक गाड़ियों की एंट्री पर रोक, ये है वजह | MP news Entry of vehicles banned on Bhopal-Indore State Highway for 8 days, this is the reason | Patrika News
सीहोर

भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर 8 दिनों तक गाड़ियों की एंट्री पर रोक, ये है वजह

MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण, रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं।

सीहोरFeb 17, 2025 / 08:47 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर में हर साल की तरह कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक शिवमहापुराण, रुद्राक्ष महोत्सव का पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा किया जाता है। जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे का रूट डायवर्ट किया है। 24 फरवरी से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो जाएगी और हल्के एवं यात्री बसों के लिए मार्ग परिवर्तन रहेगा।

जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक प्लान 24 फरवरी सुबह 6 बजे से चालू हो जाएगा। इस दौरान भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुए) जा सकेंगे। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे। हल्के एवं यात्री बसों के लिए सीहोर से अमलाहा तक रूट परिवर्तन किया गया है।
भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे। इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। शहर के अंदर भी कई रूट वन-वे और भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए जाएंगे।

Hindi News / Sehore / भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर 8 दिनों तक गाड़ियों की एंट्री पर रोक, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो