scriptएमपी के अफसरों-कलेक्टरों को कार्यक्षमता बढ़ाने की दरकार, 53 आइएएस को जाना होगा मसूरी | 53 IAS officers-collectors of MP will have to go to Mussoorie to increase efficiency | Patrika News
भोपाल

एमपी के अफसरों-कलेक्टरों को कार्यक्षमता बढ़ाने की दरकार, 53 आइएएस को जाना होगा मसूरी

IAS officers-collectors news – मध्यप्रदेश के अफसरों को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने ट्रेनिंग पर जाना होगा।

भोपालApr 30, 2025 / 06:24 pm

deepak deewan

53 IAS officers-collectors of MP will have to go to Mussoorie to increase efficiency

53 IAS officers-collectors of MP will have to go to Mussoorie to increase efficiency

IAS officers-collectors news – मध्यप्रदेश के अफसरों को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने का मौका दिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग पर जाना होगा। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ने देशभर के कुल 779 अफसरों को मिड करियर ट्रेनिंग के लिए बुलाया है जिनमें एमपी कैडर के 53 आइएएस के नाम भी शामिल हैं। कार्यक्षमता में सुधार के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा जाता है हालांकि इससे अधिकांश अधिकारी बचते हैं। अब राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने ट्रेनिंग के लिए 16 मई तक रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। यह ट्रेनिंग जून से शुरू होगी।
मिड करियर ट्रेनिंग के लिए जिन आइएएस को बुलावा भेजा गया है वे सभी सचिव और अपर सचिव स्तर के अधिकारी हैं।
इनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और डिंडोरी के कलेक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा सीएम सचिवालय में पदस्थ दोनों सचिवों और राज्यपाल के सचिव को भी ट्रेनिंग के लिए जाना होगा।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप


लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ने मिड करियर ट्रेनिंग के लिए जिन अधिकारियों को बुलाया है उनमें
भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह, ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान और डिंडोरी की कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह के नाम भी हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव सीबी चक्रवर्ती एम और टी इलैया राजा तथा राज्यपाल के सचिव उमाशंकर भार्गव का नाम भी ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए अफसरों की सूची में है।
मिड करियर ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए अन्य अहम अफसरों में एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव, एमपीएसआईडीसी के एमडी चंद्रमौलि शुक्ला, वित्त सचिव लोकेश कुमार जाटव, लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त शिल्पा गुप्ता, कृषि संचालक अजय गुप्ता, राज्य निर्वाचन आयोग सचिव अभिषेक सिंह, स्वास्थ्य आयुक्त तरुण राठी और आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल के नाम भी हैं।

आइएएस की कार्यक्षमता में सुधार के लिए जरूरी है मिड करियर ट्रेनिंग

मिड करियर ट्रेनिंग, भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आइएएस अधिकारियों की कार्यक्षमता में सुधार के लिए जरूरी है। हालांकि अधिकारी इससे बचते रहे हैं। अब इसके लिए पात्र अफसरों की सूची एक बार फिर जारी की गई है। सभी अधिकारियों के लिए यह ट्रेनिंग 16 जून से शुरु होकर 11 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए 16 मई तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के अफसरों-कलेक्टरों को कार्यक्षमता बढ़ाने की दरकार, 53 आइएएस को जाना होगा मसूरी

ट्रेंडिंग वीडियो