भोपाल के बैरसिया में बसई सब स्टेशन में बिजली कर्मचारी संजय मेहर ने फांसी लगा ली। रविवार को वह ड्यूटी पर आया और पंखे में फंदा बनाकर लटक गया। खास बात यह है कि मृतक संजय मेहर ने सुसाइड नोट में लिखा कि खुशी-खुशी अपने आपको भगवान को समर्पित कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े बिल्डर के हुए बुरे हाल, जेल की छोटी बैरक में 29 कैदियों के साथ रह रहा, खा रहा साधारण खाना
एसडीओपी सर्वप्रिया सिन्हा ने बताया कि संजय मेहर ने मां के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें लिखा है- मेरी प्यारी मां, मैं जा रहा हूं। आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा। भगवान से बोलूंगा कि अगले जन्म में भी मुझे आपका बेटा बनाए। मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं…
ये मत सोचना कि किसी लड़की या किसी अन्य कारण से …रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। इतने ही दिनों के लिए दुनिया में आया था…मेरी मौत का कोई कारण नहीं है। इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं।
यह भी पढ़ें: एमपी में खतरनाक वायरस से फिर पसरी दहशत, मरीज में मिले नए सिंड्रोम के लक्षण
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों का कहना है संजय मेहर आत्महत्या नहीं कर सकता।उनके भाई गणेश राम मेहर ने बताया कि आज तो वो टिफिन लेकर आया था। उन्होंने आशंका जताई कि संजू की किसी ने हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।