Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर सोता रहा युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
रविवार की शाम को प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर लेट गया। उसके उपर से मालगाड़ी गुजर गई।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2Fugc-11.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
Bhopal News: राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक गंभीर घटना होते-होते टल गया। और इस वारदात ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिए है। दरअसल, रविवार की शाम को प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर लेट गया। उसके उपर से मालगाड़ी गुजर गई। इस वारदात से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की खामी को उजागर किया।
रेलवे ट्रैक पर सोता रहा युवक
आपको बता दें, कि घटना के समय एक मालगाड़ी मेन लाइन से गुजर रही थी। मौजूद यात्रियों के मुताबिक युवक का नाम विनोद था। वह नशे की हालत में इतना लीन था कि उसे अपने आसपास चल रही चीजों की कोई की सूचना नहीं थी।
वहीं युवक को ऐसा करता देख यात्रियों ने मामले की जानकारी रेलवे अफसरों की दी। हालांकि, मौके वारदात पर अधिकारियों ने काफी देर से प्रतिक्रिया दी।
अफसर वारदात से अंजान
वारदात के बाद रेलवे अफसरों का रवैया भी चौंकाने वाला रहा। अधिकारी और आरपीएफ इस बारे में कुछ भी बताने से बचते रहें। वे दावा कर रहे हैं थे कि ऐसी कोई वारदात हुई ही नहीं। जबकि घटना के समय यात्रियों ने पूरी जानकारी अफसरों को दी थी।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
मामले को लेकर यात्रियों ने बताया रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही हैं। हालांकि, भोपाल रेलवे स्टेशन पर यह पहली वारदात नहीं है, इस तरह की लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है। यात्रियों और लोगों द्वारा पहले भी कई बार इस तरह की वारदात की गई हैं।
Hindi News / News Bulletin / Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर सोता रहा युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन