मंडला के मनेरी और ग्वालियर के मोहना में लगेंगे प्लांट
उद्योगों से निकलने वाला खतरनाक अपशिष्ट या हैजार्डस वेस्ट डिस्पोज करने के लिए मध्य प्रदेश के दो जिलों में दो प्लांट शुरू किए जाने हैं। इनमें एक प्लांट मंडला जिले के मनेरी में बनाया जाएगा। वहीं दूसरा प्लांट ग्वालियर के मोहना में बनकर तैयार होगा।
मिल चुकी अनुमति
इन दोनों प्लांट को बनाने के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने पर्यावरणीय अनुमति दे दी है। ये प्लांट 50 टन क्षमता के होंगे। हालांकि बाद में जरूरत पड़ी तो इनकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी। दोनों प्लांट बनने से दूरस्थ क्षेत्र से खतरनाक अपशिष्ट पीथमपुर नहीं लाना पड़ेगा। वहीं परिवहन का खर्च भी बचेगा।
रीसाइकलिंग ऑथराइजेशन जारी
एमपीपीसीबी (MPPCB) ने 107 उद्योगों को खतरनाक अपशिष्ट रीसाइकलिंग के लिए ऑथराइजेशन जारी किया है। 60 उद्योग लैड एसिड बैटरी स्क्रैप, 24 उद्योग यूज्ड ऑयल, वेस्ट ऑयल और 23 उद्योग नॉन फेरस मैटल की रीसाइकिलिंग का कर रहे हैं। तीन सीमेंट कंपनियों की भट्टियों में भी कुछ खतरनाक अपशिष्ट नष्ट किए जा रहे हैं।