scriptएमपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, 10वीं और 12वीं में होंगे इतने नंबर के एग्जाम | MP Board Exam Pattern has big change exam will be of this number held of class 10th and 12th | Patrika News
भोपाल

एमपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, 10वीं और 12वीं में होंगे इतने नंबर के एग्जाम

MP Board Exam Pattern: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव करते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के पैटर्न को बदल दिया गया है।

भोपालJan 07, 2025 / 06:07 pm

Himanshu Singh

mpbse
MP Board Exam Pattern: मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें अब 10वीं और 12वीं के पेपर मात्र 80 नंबर के होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसके पैटर्न को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

10वीं और 12वीं के पैटर्न में हुआ बदलाव


माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव किया है। जिसमें 10वीं के हर सब्जेक्ट का पेपर 75 नंबर का और आंतरिक मूल्यांकन 25 नंबर का होगा। 12वीं में नॉन प्रैक्टिक्ल विषयों का पेपर 80 नंबर का होगा और आंतरिक मूल्यांकन 20 नंबर का। प्रायोगिक विषयों का पेपर 70 नंबर और प्रैक्टिक्ल पेपर 30 नंबर का होगा।
एमपी बोर्ड की ओर से जारी सूचना पत्र में लिखा है कि हाईस्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा साल 2024-25 के लिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर प्रश्न पत्रों के पैटर्न की जानकारी के लिए प्रमुख विषयों के लिए सैंपल पेपर मंडल की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें नंबर के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है।

16 जनवरी से होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम 16 जनवरी से होंगे। प्रदेश में कोर्स पूरा कराने के लिए बच्चों की एक्सट्रा क्लासें लगाई जा रही हैं।

mpbse

Hindi News / Bhopal / एमपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, 10वीं और 12वीं में होंगे इतने नंबर के एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो