scriptबांग्लादेशी अब्दुल का होगा ‘लिंग परीक्षण’, 25 साल पहले आया था भारत, किन्नर बनकर रह रहा था | Bangladeshi Abdul kalam will undergo gender test, arrested in bhopal he living as a transgender | Patrika News
भोपाल

बांग्लादेशी अब्दुल का होगा ‘लिंग परीक्षण’, 25 साल पहले आया था भारत, किन्नर बनकर रह रहा था

MP News: राजधानी भोपाल से हैरान करना वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर से बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम को गिरफ्तार किया है। अब्दुल कलाम बुधवारा इलाके में सालों से किन्नर के वेश में रह रहा था। पुलिस अब इसका लिंग परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है।

भोपालJul 18, 2025 / 11:02 am

Avantika Pandey

Bangladeshi Abdul kalam

Bangladeshi Abdul kalam (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: राजधानी भोपाल से हैरान करना वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पहचान सामने आते ही पुलिस भी दंग रह गई। बता दें कि बुधवारा इलाके में कई सालों से किन्नर के वेश में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस अब लिंग परीक्षण कराने की तैयारी कर रही है। इस जांच से खुलासा हो सकेगा कि अब्दुल किन्नर है या फिर पहचान छुपाकर नकली किन्नर बना है। जांच के बाद भारत से उसे डिपोर्ट किया जाएगा।

अब्दुल कलाम उर्फ नेहा

आरोपी की पहचान अब्दुल कलाम(Bangladeshi citizen) के रूप में हुई है, जो खुद को नेहा बताकर रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि लगभग 25 साल पहले वह भारत आया था और उसने फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारतीय पहचान हासिल की थी। इंटेलिजेंस जानकारी के आधार पर कुछ दिन पहले अब्दुल कलाम उर्फ नेहा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उसे तलैया थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और बीते वर्षों में उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।

जांच के बाद देश से डिपोर्ट होगा अब्दुल

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल की कॉल डिटेल, मोबाइल फोन, सोशल मीडिया चैट और संपर्कों की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसका किसी संदिग्ध या सीमा पार तत्वों से संपर्क तो नहीं था। इसके अलावा यह भी जांच हो रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनवाने में किसने मदद की और उसे पनाह किसने दी। जांच के बाद अब्दुल को देश से डिपोर्ट किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / बांग्लादेशी अब्दुल का होगा ‘लिंग परीक्षण’, 25 साल पहले आया था भारत, किन्नर बनकर रह रहा था

ट्रेंडिंग वीडियो