भेल प्रबंधन का दावा है कि वर्तमान व्यावसायिक परिवेश में कंपनी के वार्षिक लक्ष्य एवं उत्पादन के स्तर को बढ़ाने के लिए कार्य समय पर परिवर्तन किया है। प्रबंधन का मानना हैं कि सही समय पर डिलिवरी सुनिश्चित करना है। ऐसे समय में कार्य का घंटा बहुमूल्य है।
तीन शिफ्ट में होगा काम
अन्य उपायों के साथ समय सारिणी में परिवर्तन जरूरी है। अब प्रथम पारी प्रात 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगी। इसमें दोपहर 12 से 12:30 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। दूसरी पारी अपराह्न 4 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक होगी। रात्रि 08:00 से 08:30 तक भोजन अवकाश रहेगा। सामान्य पारी प्रात: 8 से सांय 5 बजे तक रहेगी। इसमें दोपहर 12:00 से 1 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन काफी लंबे समय से विवादित थी। जिसे प्रबंधन ने लागू कर दिया है। हम सभी कर्मचारी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। – राजेंद्र कुमार काछी, अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग एंप्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वितीय शिट में ड्यूटी करने वाले को देर रात्रि नाश्ता भत्ता प्रदान होता था जो की कोरोना काल में बंद कर दिया था। सीटू के कार्यकारी महामंत्री दीपक गुप्ता ने बताया कि यूनियन लंबे समय से नाइट एलाउंस दिए जाने की मांग कर रही थी।- दीपक गुप्ता, महासचिव,सीटू
प्रबंधन ने कर्मचारियों के हित में निर्णल लिया है। एचएमएस ने पूर्व में पत्र लिखकर लंच टाइम में कमी करके सेकंड पाली में टाइमिंग 12: 30 तक किए जाने और नाइट एलाउंस दिए जाने की मांग की थी।- अमर सिंह राठौर, महासचिव,एचएमएस