scriptखौलते तेल की कढ़ाई में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में दर्दनाक मौत | bhopal innocent child fell into boiling oil pan, death | Patrika News
भोपाल

खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में दर्दनाक मौत

चाचा की सगाई के बाद 2 साल का मासूम खेलते-खेलते गर्म तेल की कढ़ाई में जा गिरा। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

भोपालJan 22, 2025 / 01:37 pm

Avantika Pandey

bhopal innocent child fell into boiling oil

bhopal innocent child fell into boiling oil

Bhopal Tragic Accident : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खुशियों के घर में अचानक हुई एक घटना ने सभी के खिले चेहरे उदास कर दिए। दरअसल चाचा की सगाई के बाद 2 साल का मासूम खेलते-खेलते गर्म तेल की कढ़ाई में जा गिरा। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढें -पानी की टंकी में तैर रही थी बच्ची की लाश, बातों में व्यस्त थे माता-पिता

खेल-खेल में हुई मौत

ये पूरा मामला राजधानी भोपाल(Bhopal Tragic Accident) के निशातपुरा इलाके का बताया जा रहा है। एएसआई सुखबीर यादव के मुताबिक, शहर में रहने वाले एक परिवार के यहां सोमवार को सगाई कार्यक्रम के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान 2 साल का मासूम खेलते-खेलते गर्म तेल की कढ़ाई के पास पहुंच गया। बच्चे के पिता ने जैसे ही उसे देखा दौड़कर फौरन उसके पास पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मासूम उस कढ़ाई में गिर चुका था।
ये भी पढें – प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने किया सुसाइड, बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

खौफनाक नजारा देख चारो तरफ चीख-पुकार मच गई। परिजन तत्काल बच्चे को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा था। मंगलवार को बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का शरीर 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुका था, जिस वजह से उसकी जान नहीं बच सकी।

जांच कर रही पुलिस

ये भी पढें – झूला बना मौत का फंदा, मासूम की गई जान, छिन गया मां का इकलौता सहारा

अस्पताल से मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची। मासूम का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है। वहीं मासूम के परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Hindi News / Bhopal / खौलते तेल की कढ़ाई में गिरा 2 साल का मासूम, चाचा की सगाई में दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो