scriptहिंदू लड़कियों को आते थे रोजा रखने के मैसेज…चैट हुई वायरल | Bhopal Love Jihad Hindu girls used to get messages to keep roza chat went viral | Patrika News
भोपाल

हिंदू लड़कियों को आते थे रोजा रखने के मैसेज…चैट हुई वायरल

Bhopal Love Jihad: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए रेपकांड में बड़ा खुलासा हुआ। जिसमेें एक युवक की चैट सामने आई है।

भोपालMay 02, 2025 / 06:43 pm

Himanshu Singh

Bhopal Love Jihad
Bhopal Love Jihad: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन हुए लव जिहाद मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें लड़के और पीड़ित लड़कियों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग वायरल हुई है। चैट में खुलासा हुआ है कि आरोपी हिंदू लड़कियों का दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बना लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल कर थे। वह हिंदू नाम रखकर लड़कियों को अपने झांसे में लेते थे।
दरअसल, आरोपियों के द्वारा हिंदू लड़कियों को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद फिर नमाज रखने और रोजा रखने का दबाव भी बनाते थे। हिंदू लड़कियों को बुर्का पहनकर फोटो भेजने को कहा जाता था। नहीं भेजने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती थी। जिसके चलते मजबूरी में उन्हें फोटो भेजनी पड़ती थी।

अश्लील वीडियो वायरल करने की देते थे धमकी


आरोपियों के द्वारा लड़कियों को कई होटलों में सप्लाई किया जाता था। शाजिल मालिक नाम के व्यक्ति की चैट सामने आई है। जिसमें वह कहता दिख रहा है कि शहरी कर ले रोजा रखना है तूझे आज जल्दी उठ जा. कुछ बोल रहा हूं। लड़की का जवाब आता है कि ‘अबे मुझे अब एक हफ्ता नहीं रखना रोजा’। फिर लड़का लिखता है, ‘सॉरी, मैं भूल गया। इसके बाद युवक मैसेज करता है अल्लाह हाफिज अब एक हफ्ते बाद मैसेज करूंगा। लड़की के द्वारा कहा जाता है कि क्यों भाई तो वह कहता है कि आप के हरकतों के चक्कर में…अल्लाह हाफिज।
यह भी जानकारी सामने आई है कि एसआईटी अब गिरोह की फंडिंग के कनेक्शन की जांच करेगी। वहीं, पकड़े गए तीनों आरोपी महंगी लाइफस्टाइल जीते थे। जबकि वह साधारण परिवार से ताल्लुकात रखते थे। इसी लिए अब एसआईटी के द्वारा फंडिंग की जांच की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / हिंदू लड़कियों को आते थे रोजा रखने के मैसेज…चैट हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो