scriptKKR vs RR Highlights: रियान पराग के लगातार 6 छक्के भी नहीं आए काम, केकेआर ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा | KKR vs RR IPL 2025 Despite Riyan Parag's brilliant half-century Rajasthan Royals lost to Kolkata Knight Riders by 1 runs | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs RR Highlights: रियान पराग के लगातार 6 छक्के भी नहीं आए काम, केकेआर ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा

KKR vs RR: IPL 2025 के 53वें मैच में कप्तान रियान पराग के शानदार अर्द्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब नहीं हो सकी।

भारतMay 04, 2025 / 08:13 pm

satyabrat tripathi

KKR vs RR
KKR vs RR, IPL 2025 : कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कप्तान रियान पराग के तूफानी अर्द्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में कामयाब नहीं हो सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मुकाबला 1 रन से जीत लिया।

संबंधित खबरें

कप्तान रियान पराग का अर्द्धशतक हुआ बेकार

राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान रियान पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 45 गेंद में 6 चौके और 8 छक्के संग 95 रन बनाकर आउट हुए। रियान पराग की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मोईन अली की ओर से फेंके गए 14वें ओवर में 5 और 14वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के ओवर में छठा छक्का लगाया। इस तरह वे IPL इतिहास में लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

राजस्थान के तीन खिलाड़ी नहीं खोल सके खाता

रियान पराग के अलावा राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 34 रन और शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंद में 29 रन बनाए। वहीं 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर निराश किया। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और 1 चौके संग चार रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के तीन बल्लेबाज कुनाल सिंह, ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा तो खाता भी खोल नहीं सके। शुभम दुबे और जोफ्रा आर्चर नाबाद रहे। शुभम दुबे 14 गेंद में 1 चौके और 2 छक्के संग 25 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जोफ्रा आर्चर 8 गेंद में चौके संग 12 रन बनाकर रन आउट हुए।

वरुण, मोईन और हर्षित को 2-2 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत में वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की और 2-2 विकेट चटकाए। वहीं एक सफलता वैभव अरोड़ा को मिली, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटाए। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और आंद्रे रसेल कोई विकेट नहीं ले सके।

आंद्रे रसेल का तूफानी अर्द्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं थी। इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आंद्रे रसेल की नाबाद तूफानी अर्द्धशतकीय पारी और अंगकृष रघुवंशी की आकर्षक 44 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने अर्द्धशतक ठोका। उन्होंने 25 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के संग शानदार 57 रन बनाए और आखिर तक नाबाद रहे। उनके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंद में 5 चौके संग 44 रन, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद में 30 रन, रहमानउल्लाह गुरबाज ने 25 गेंद में 35 रन, सुनील नरेन ने 9 गेंद में 11 रन का योगदान दिया। रिंकू सिंह 6 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह और कप्तान रियान पराग ने 1-1 विकेट चटकाए, जबकि आकाश मधवाल और वानिंदु हसरंगा विकेट चटकाने में नाकाम रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs RR Highlights: रियान पराग के लगातार 6 छक्के भी नहीं आए काम, केकेआर ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदें रखी जिंदा

ट्रेंडिंग वीडियो