scriptएमपी-राजस्थान के बीच घटेगी रेलवे ट्रैक की दूरी, ट्रायल सक्सेसफुल | Bhopal Ramganj Mandi Railway Line MP Rajasthan distance will decreased | Patrika News
भोपाल

एमपी-राजस्थान के बीच घटेगी रेलवे ट्रैक की दूरी, ट्रायल सक्सेसफुल

Bhopal Ramganj Mandi Railway Line: रेल संरक्षा आयुक्त ने संत हिरदाराम नगर-जरखेड़ा नवनिर्मित रेललाइन का किया निरीक्षण, भोपाल रामगंज मंडी रेलवे लाइन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की र†तार पर हुआ सफल स्पीड ट्रायल

भोपालFeb 23, 2025 / 11:52 am

Sanjana Kumar

Bhopal Kota Train

Bhopal Ramganj Mandi Railway Line MP Rajasthan distance will decreased

Bhopal Ramganj Mandi Railway Line: भोपाल-रामगंज मंडी नई रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर-जरखेड़ा सेक्शन का कमीशनिंग के लिए पश्चिम वृत्त के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा ने 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर स्पीड ट्रायल लिया। 276 किलोमीटर लंबी भोपाल-रामगंज मंडी नई रेल परियोजना की कुल लागत 3,035 करोड़ है। इस परियोजना में भोपाल से ब्यावरा तक 111 किलोमीटर का क्षेत्र भोपाल मंडल के अंतर्गत आता है, जबकि शेष खंड कोटा मंडल में आता है। वर्तमान में संत हिरदाराम नगर से निशातपुरा डी केबिन तक रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
संत हिरदाराम नगरजर खेड़ा सेक्शन की कुल दूरी 21 किमी है। सीआरएस मनोज अरोडा ने इस नवनिर्मित रेल लाइन पर ट्रायल से पूर्व मोटर ट्राली द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया, साथ ही झरखेड़ा स्टेशन यार्ड का विधिवत परीक्षण किया। इसके बाद मुख्य सुरक्षा आयुख्त ने संत हिरदाराम नगर-जरखेड़ा सेक्शन में अधिकतम 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया। इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

नई लाइन परियोजना की मुख्य विशेषताएं

-परियोजना में एमपी और राजस्थान राज्य शामिल हैं एवं भोपाल, सीहोर, राजगढ़, झालावाड़ और कोटा इससे जुड़े हुए हैं। यह लाइन माल और यात्री परिवहन दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगी, इससे रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रा समय में 3 घंटे की बचत होगी।
– झालावाड़ (राजस्थान) के काली सिंध थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की आवागमन लागत कम होगी।

-ब्यावरा-झालावाड़ मार्ग के बजाय यह नया मार्ग 42 किमी छोटा होगा, जिससे ईंधन और समय की बचत होगी। घाटोली स्टेशन के पास स्थित केलकेरा मंदिर तक यात्रियों की पहुंच सुगम हो जाएगी।
-भोपाल मंडल में 111 किमी रेल लाइन और 12 स्टेशनों के निर्माण के लिए 1,255 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। परियोजना को दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ें: GIS से पहले लौटी नवाबी शान-ओ-शौकत, सदर मंजिल में नफीस वैलकम, मेहमानों के लिए खास होगी बेगम टी

Hindi News / Bhopal / एमपी-राजस्थान के बीच घटेगी रेलवे ट्रैक की दूरी, ट्रायल सक्सेसफुल

ट्रेंडिंग वीडियो