scriptIND vs PAK: कुलदीप की फिरकी में फंसा पाकिस्तान, भारत ने मात्र 241 रन पर किया ढेर, सऊद शकील ने जड़ा अर्धशतक | India vs Pakistan 1st Innings Highlights: Saud Shakeel fifty helped PAK to gave 242 rusn target to IND in Champions Trophy 2025 kuldeep yadav | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: कुलदीप की फिरकी में फंसा पाकिस्तान, भारत ने मात्र 241 रन पर किया ढेर, सऊद शकील ने जड़ा अर्धशतक

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गई। सऊद शकील ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 गेंद में 62 रन की पारी खेली। भारत के लिए भारत के लिए कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके।

भारतFeb 23, 2025 / 06:27 pm

Siddharth Rai

India vs Pakistan 1st Innings Highlights: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुक़ाबला गत चैम्पियन पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज की टीम कुलदीप यदाकव की फिरकी के सामने बिखर गए और मात्र 241 पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 47 के स्कोर पर दो विकेट गवा दिये। 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर बाबर आज़म ने चौका लगाया। इसके बाद हार्दिक खुद से नाराज दिखे थे। अगली ही गेंद पर हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके।
पाकिस्तान को पारी के 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। 34वें ओवर में 151 के स्कोर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। वह 77 गेंद में तीन चौके की मदद से 46 रन बना सके। रिजवान ने शकील के साथ 104 रन की साझेदारी निभाई।
35वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया। उन्होंने जम चुके सऊद शकील को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शकील ने 76 गेंद में पांच चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली। पाकिस्तान को 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने पांचवां झटका दिया। उन्होंने तैयब ताहिर को क्लीन बोल्ड किया। तैयब चार रन बना सके।
कुलदीप ने 43वें ओवर में पाकिस्तान को एक के बाद एक दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। चाइनामैन गेंदबाज ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर सलमान अली आगा को जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। आगा 24 गेंद पर 19 रन बना सके। अगली ही गेंद पर कुलदीप ने शाहीन शाह अफरीदी को एलबीडबल्यू आउट किया।
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को 222 रन के स्कोर पर आठवां झटका दिया। कुलदीप की गेंद पर नसीम शाह ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन कोहली ने कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेजा। नसीम 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। अंत में एक बार फिर खुशदिल शाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 38 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को 240 के पार पहुंचाया। भारत के लिए कुलदीप यादव के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट और हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने एक – एक विककेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: कुलदीप की फिरकी में फंसा पाकिस्तान, भारत ने मात्र 241 रन पर किया ढेर, सऊद शकील ने जड़ा अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो