शहरी विकास के तहत प्रदेश में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जाएंगी। श्रेणीवार क्लस्टर बनाए जाएंगे। आइटी क्लस्टर में इस श्रेणी से जुड़े उद्यमियों, कारोबारियों, कर्मचारियों की जरूरत की सुविधाएं विकसित होगी। जो जिस श्रेणी से जुड़ा है वह उसमें अपने घर, बाजार, कामकाज की जरूरत को पूरा कर लेगा।
अब हवा में प्रदेश
- एयर इंडिया एक्सप्रेस इंदौर से दो अंतरराष्ट्रीय उड़ान और तीन लोकल उड़ान शुरू करेगी। इसके लिए एमओयू हुआ।
- प्रदेश में एयरपोर्ट विकसित करने पर 750 करोड़ रुपएका निवेश तय हुआ।
- प्रधान एयर उज्जैन व आसपास 250 करोड़ का निवेश छोटे एयरलाइन पर करेगा।
- जर्मनी की कंपनी भोपाल एयरपोर्ट के पास 500 करोड़ का निवेश कर प्रदेश का पहना एमआरओ विकसित करेगा।
- प्रदेश में पांच एयर ट्रेनिंग सेंटर विकसित करने परभी एमओयू हुआ है।
- पंद्रह मिनट का शहर बनाने की दिशा में काम शुरू हुआ। शहर ऐसा हो कि पंद्रह मिनटमें पार हो जाए।