राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पिछले दिनों हुई एक डकैती के आरोपी कंजरों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान के शाहाबाद पहुंची थी। पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में और प्राइवेट वाहन में थे। उन्होंने दो युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बिठाया और वहां से निकल लिए।
इस बीच शाहाबाद में अफवाह फैल गई कि दो युवकों को अपहरण कर उन्हें जबरन गाड़ी में ले जाया जा रहा है। शाहाबाद और आसपास के थानों की पुलिस ने इस वाहन का पीछा किया। मप्र के फतेहगढ़ कस्बे में राजस्थान पुलिस ने इस वाहन को रोक लिया। वाहन पर लाठी से हमला किया, जिससे उसका कांच फूट गया।
हमले का जवाब देने के लिए अंदर बैठे पुलिसकर्मियों ने दो-तीन हवाईफायर कर दिए जिससे हड़कंप मच गया। फतेहगढ़ पुलिस ने राजस्थान के पुलिस कर्मियों को हकीकत बताई। इसके बाद माहौल शांत हुआ और राजस्थान की पुलिस वापस लौटी।
बाजार में पसरी दहशत
फतेहगढ़ के बाजार में शुक्रवार को शाम छह बजे सरेराह हुए इस घटनाक्रम से दहशत फैल गई। हवाई फायर होते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी।
फतेहगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राजस्थान पुलिस को बताया कि राजगढ़ जिले की पुलिस चोरी के संदेह में दो कंजरों को पकड़कर लाई है तब शाहाबाद पुलिस को असलियत पता चली। उनका कहना था कि राजगढ़ पुलिस को इस बारे में विधिवत सूचना देनी थी। ऐसे में यह गलतफहमी नहीं होती।
फायरिंग से इंकार किया
राजस्थान के शाहाबाद के एसएचओ प्रेम सिंह मीना ने बताया कि हमारे पास क्षेत्र के युवक का अपहरण कर वाहन में डालकर ले जाने की खबर आई थी। इस पर हमारी पुलिस एक वाहन में सवार होकर मप्र के राजगढ़ जिले की पुलिस टीम के वाहनों के पीछे फतेहगढ़ तक गई थी। फतेहगढ़ थाना प्रभारी ने हमें बताया कि राजगढ़ जिले का पुलिस स्टाफ एक आरोपी को पकडक़र ले जा रहा है, तब हम वहां से वापस लौटै। फायरिंग होने की जानकारी हमें नहीं हैं।
इधर गुना जिले के फतेहगढ़ थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा ने बताया कि राजगढ़ पुलिस की टीम में मलावर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी और भोजपुर थाने का स्टाफ शामिल था। जब इस संबंध में मलावर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी और भोजपुर थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ना तो हमें इस संबंध में कोई जानकारी है और ना ही हम राजस्थान या गुना किसी कार्रवाई में गए हैं। एसडीओपी अरविंद सिंह ने ऐसी किसी भी तरह की जानकारी न होने की बात कही।