मोहन यादव का एक और दांव, पुणे से लाएंगे बड़ा निवेश, इधर GIS की तैयारियों में जुटे सीएस
CM Mohan Yadav In Punte Today: सीएम मोहन यादव देश में चलेंगे एक और दांव, अब पुणे से निवेश लाने की कवायद, आज उद्योगपतियों से करेंगे सीधा संवाद, इधर सीएस अनुराग जैन के नेतृत्व में एमपी में चल रही हैं Global Investors Summit की तैयारियां
एमपी में पुणे से आएगा निवेश लाएंगे, सीएम मोहन यादव आज करेंगे सीधा संवाद
CM Mohan Yadav In Pune Today: राज्य सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए इंटरेक्टिव सेशन के जरिए देश में एक और दांव लगा रही है। पांचवां सेशन बुधवार को पुणे में होगा। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों और उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाओं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। अभी तक अन्य राज्यों में हुए चार इंटरेक्टिव सेशन में एक लाख 700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रस्तावों को मिलाकर चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
ज्ञात रहे कि सीएम की 27 जनवरी से एक फरवरी तक जापान यात्रा भी प्रस्तावित है। पुणे के आयेजन में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि होंगे। पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे। फोर्स मोटर्स के चेयरमैन डॉ. अभय फिरोदिया और ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हिरोशी योशिजाना भी अपने अनुभव और सुझाव साझा करेंगे।
GIS की तैयारियों के बीच सभी सेक्टरों में पहुंचे सीएस, देखे मैप
राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होनी है। पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन के प्रशासनिक नेतृत्व में यह पीएम का भोपाल में पहला बड़ा आयोजन होगा। हर स्तर पर तैयारियों को सीएम जैन ने मंगलवार को देखा।
एसीएस डॉ. राजेश राजौरा समेत अन्य अफसरों से कहा कि तैयारियां समय से पहले कराएं। भोपाल कलेक्टर विक्रम कौशलेंद्र से कहा कि किसी भी तरह की कमियां नहीं रहनी चाहिए। पीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो। ट्रैफिक प्रबंधन सबसे अच्छे दर्जे का होना चाहिए। वीआइपी व डेलीगेट सुगमता से पहुंचें, ऐसा प्रबंध करें।
आयोजन स्थल पर बनाए जा रहे हैं अलग-अलग सेक्टर
आयोजन स्थल पर अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं, सीएस सभी सेटरों में पहुंचे और मैप देखा। सीएस के साथ डीजीपी कैलाश मकवाना, पीएस नगरीय विकास एवं आवास संजय शुला, पीएस औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र सिंह, एमडी मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम चन्द्रमौली शुल, आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।