scriptजमीन पर लेटे कुंभकरण के सामने कांग्रेस विधायकों ने बजाया बीन, देखें वीडियो | Congress MLAs played the flute in front of Kumbhakaran who was lying on the ground, watch the video | Patrika News
भोपाल

जमीन पर लेटे कुंभकरण के सामने कांग्रेस विधायकों ने बजाया बीन, देखें वीडियो

MP News : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, परिवहन विभाग घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर गांधी प्रतीमा के पास लेट गए। साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी बीन बजाकर कुंभकरण बने विधायक को नींद से उठाते नजर आए।

भोपालMar 20, 2025 / 12:46 pm

Avantika Pandey

MP News

MP News

MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा के बाहर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देख हर कोई हैरान है। गुरुवार को बजट सत्र के सातवें दिन कांग्रेस दल के कई नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कुंभकरण बताते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, परिवहन विभाग घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर गांधी प्रतीमा के पास लेट गए। साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी बीन बजाकर कुंभकरण बने विधायक को नींद से उठाते नजर आए।

देखें वीडियो

गुरुवार को एमपी विधानसभा के बाहर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ हैरत अंगेज प्रदर्शन किया। कांग्रेस(Congress) विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर विधानसभा के बाहर पहुंचे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी हाथों में बीन और तख्तियां लिए प्रदेश सरकार का विरोध करने पहुंचे। गांधी प्रतिमा के पास विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर जमीन पर ही लेट गए। ‘उठो कुंभकरण उठो’ कहते हुए और बीन बजाकर कांग्रेस नेता उन्हें उठाने लगे।
कुछ देर बाद कुंभकरण बने विधायक दिनेश जैन अपनी जगह पर उठ कर बैठ जाते हैं, जिसके बाद उमंग सिंघार उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 3 हजार रुपए देने का वादा, परिवहन विभाग घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कई मुद्दे को लेकर सवाल पूछते हैं।

भाजपा का पलटवार

वहीं कांग्रेस के इस विरोध के जबाव में भाजपा नेता(MP BJP) विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस फोटो और मीडिया के लिए विधानसभा का दुरुपयोग कर रही है। इस सत्र में कांग्रेस ने बस हंगामा किया है। सरकार हर समय हर तरह की चर्चा करने के लिए तैयार है।

Hindi News / Bhopal / जमीन पर लेटे कुंभकरण के सामने कांग्रेस विधायकों ने बजाया बीन, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो