scriptएमपी में 7 दिनों के लिए हजारों कर्मचारी एकसाथ छुट्टी पर जाएंगे, ये है वजह | mp news Thousands of employees will go on leave together for 7 days this is the reason | Patrika News
भोपाल

एमपी में 7 दिनों के लिए हजारों कर्मचारी एकसाथ छुट्टी पर जाएंगे, ये है वजह

MP News: मध्यप्रदेश में हजारों की संख्या में
पंचायत सचिव सात दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं।

भोपालMar 20, 2025 / 03:50 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अगर आपका कोई काम पंचायत कार्यालय में अटका पड़ा तो उसे जल्द से निपटा लें। प्रदेश के 23 हजार के करीब पंचायत सचिव सात दिनों की छुट्टी पर रहेंगे। वह 26 मार्च से 1 अप्रैल तक छुट्टी पर रहेंगे।

वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं सचिव


पंचायत सचिव संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के 313 ब्लॉक और 52 जिला मुख्यालय के ब्लॉक- जिला अध्यक्ष कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें यदि 25 मार्च तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह 26 मार्च से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। अगर 7 दिन अवकाश में रहने के बाद फैसला नहीं लिया गया तो हड़ताल को और आगे बढ़ाया जाएगा।

ये हैं 7 सूत्रीय मांगें


पंचायत सचिवों की मांग है कि हर महीने की 1 तारीख को वेतन देने के आदेश जारी हों।


3-4 महीने से वेतन नहीं मिला है।


सीएम की घोषणा और आदेश जारी होने बाद भी समयमान वेतनमान का सचिवों का फायदा नहीं मिला है।

सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाएं दी जाएं। बजट में अलग से प्रावधान किया जाए। ताकि समय से वेतन मिल पाए।


सचिवों की पांचवें और छठवें वेतनमान का लाभ नियुक्ति दिनांक से दिया जाए।
अनुकंपा नियुक्ति के पिछड़ा और वंचित लोगों की 100 प्रतिशत नियुक्ति हो।


संविलियन को भी पूरा किया जाए।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 7 दिनों के लिए हजारों कर्मचारी एकसाथ छुट्टी पर जाएंगे, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो