कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह में चल रही लड़ाई पर भी कमेंट किया। उन्होंने इसे माल की लड़ाई बताया। जीतू पटवारी के इस बयान को एमपी कांग्रेस ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया है।
एमपी कांग्रेस ने जीतू पटवारी के हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा– दुनिया में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार मध्यप्रदेश में है! चोरी के माल की लड़ाई में गोविंद सिंह भूपेंद्र सिंह से और भूपेंद्र सिंह गोविंद सिंह से लड़ रहे हैं! तहसील, थानों में बिना पैसे काम नहीं हो रहा!
इसलिए हम अपना दायित्व निभाएंगे, सड़क पर उतरेंगे और इस सरकार से सवाल पूछेंगे!