scriptभोपाल में ऑन रोड ‘आशिकी’..स्कूटी पर KISS करते कपल का वीडियो वायरल | Couple Kiss Video Viral on Bhopal Road Kissing on Two Wheeler | Patrika News
भोपाल

भोपाल में ऑन रोड ‘आशिकी’..स्कूटी पर KISS करते कपल का वीडियो वायरल

Couple Kiss Video: बेशर्मी की हदें पार कर चलती स्कूटी पर कपल करता रहा किस, कार सवार ने बनाया वीडियो…।

भोपालApr 26, 2025 / 05:52 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
Couple Kiss Video: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीच रोड पर बेशर्मी का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रात के वक्त सड़क पर चल रही स्कूटी पर एक लड़का-लड़की एक दूसरे को किस (kiss) करते नजर आ रहे हैं। स्कूटी के पीछे चल रही कार में सवार लोगों ने इस वीडियो को बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया है।
देखें वीडियो-

बीच रोड पर बेशर्मी

जो वीडियो वायरल हो रहा है वो रात के वक्त का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक स्कूटी पर दो युवक व एक युवती सवार हैं। एक युवक स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे बैठे युवक-युवती चलती स्कूटी पर ही बेशर्मी की हदें पार करते हुए एक दूसरे को किस कर रहे हैं। उन्हें किसी के कोई मतलब नहीं है और वो चलती स्कूटी पर ही रोमांस करने में बिजी हैं। कार सवार पीछे से हॉर्न भी बजाता है लेकिन इसका भी उन पर कोई असर नहीं होता है।

यह भी पढ़ें

घर में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता की बॉडी, कमरे में छिपा था जेठ…



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्कूटी पर ट्रिपल सवारी और फिर उस पर से इस तरह की बेशर्मी को देख सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बीच शहर में रोड पर इस तरह की अश्लीलता को लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई है। वीडियो वायरल हो चुका है और अब इंतजार है इस मामले पर पुलिस के एक्शन का।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में ऑन रोड ‘आशिकी’..स्कूटी पर KISS करते कपल का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो