scriptपत्नी ने पति को बताई उसके दोस्त की सच्चाई तो रह गया दंग… | mp news Husband friend raped his wife after finding alone at home | Patrika News
ग्वालियर

पत्नी ने पति को बताई उसके दोस्त की सच्चाई तो रह गया दंग…

mp news: दोस्त की पत्नी पर डोली नीयत, घर में अकेला पाकर आरोपी ने बनाया हवस का शिकार…।

ग्वालियरApr 22, 2025 / 08:20 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शादीशुदा महिला के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी महिला के पति का दोस्त ही है जिसका अक्सर घर पर आना जाना रहता था। एक दिन जब महिला घर पर अकेली थी तब आरोपी घर आया और डरा-धमकार उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दोस्त की पत्नी पर बिगड़ी नीयत

शहर के जनकगंज थाना इलाके में रहने वाली एक 20 साल की विवाहित महिला ने पति के साथ पुलिस थाने में आकर रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पति की रंजीत प्रजापति नाम के युवक से दोस्ती है। रंजीत भिंड के गोहद का रहने वाला है जो अक्सर आए दिन उसके घर आता-जाता रहता है। इसी दौरान आरोपी रंजीत की उस पर नीयत बिगड़ गई और 19 अप्रैल को उसने घर में अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।
यह भी पढ़ें

बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..


पति को बताई दोस्त की सच्चाई..

पीड़िता के मुताबिक 19 अप्रैल की शाम को वो घर पर अकेली थी। तभी रंजीत घर पर आया और पति के बारे में पूछा। जब उसने कहा कि पति घर पर नहीं हैं तो रंजीत ने फायदा उठाते हुए घर में घुसकर उसे डराया धमकाया और फिर उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया जो जान से मार देगा। पति के घर वापस आने के बाद पत्नी ने पूरी घटना बताई जिसके बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रंजीत प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Gwalior / पत्नी ने पति को बताई उसके दोस्त की सच्चाई तो रह गया दंग…

ट्रेंडिंग वीडियो