script‘पार्सल में ड्रग्स आने वाला है…’ खबर मिलते ही ‘पोस्टमैन’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, उड़े होश | Crime branch caught drug LSD parcel by posing as postman | Patrika News
भोपाल

‘पार्सल में ड्रग्स आने वाला है…’ खबर मिलते ही ‘पोस्टमैन’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, उड़े होश

MP News: आरोपी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए केरल से डाक पार्सल के माध्यम से ड्रग मंगवाता था और शहर में ग्राहकों को मुंह मांगे दाम पर बेचता था।

भोपालJul 03, 2025 / 01:19 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: डाक पार्सल से ड्रग मंगवाने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पोस्टमैन बनकर रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई में युवक को नशे की ड्रग एलएसडी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करन शर्मा के रूप में हुई है।
यह ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए केरल से डाक पार्सल के माध्यम से ड्रग मंगवाता था और शहर में ग्राहकों को मुंह मांगे दाम पर बेचता था। डीसीपी अखिल पटेल, एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान, एसआइ कलीमुद्दीन की टीम ने एजेंट को रंगे हाथ दबोचा है।

डाकिया बनी टीम

डीसीपी ने बताया कि एनसीबी भोपाल को सूचना मिली थी कि चांदबड़ रोड स्थित सिकंदरी सराय में एक पार्सल में ड्रग्स आने वाला है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने डाकिया बनकर आरोपी तक पार्सल पहुंचाया और जैसे ही करन शर्मा ने पार्सल लिया, टीम ने पकड़ लिया। आरोपी करन ने बताया कि उसने पहले भी ऑनलाइन ड्रग मंगवाई थी। वह टेलीग्राम के जरिए ग्राहकों को नशा बेचता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

जानें क्या है एलएसडी

यह एक हॉल्यूसिनोजेनिक ड्रग है, जो मानसिक स्थिति पर गहरा असर डालती है। इसके सेवन से व्यक्ति को भ्रम होने लगता है और समय, सोच, भावनाएं सब कुछ बदल जाता है।

Hindi News / Bhopal / ‘पार्सल में ड्रग्स आने वाला है…’ खबर मिलते ही ‘पोस्टमैन’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच टीम, उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो