‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म देखने विधानसभा पहुंचे दिग्विजय सिंह, बोले- ‘ये आदिवासियों के संघर्ष का सच है’
MP News : दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह आदिवासियों की जीवनी पर केंद्रित ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म देखने विधानसभा परिसर पहुंचे। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के साथ कई विधायक मौजूद रहे।
MP News :मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सोमवार को आदिवासियों की जीवनी पर केंद्रित जंगल सत्याग्रह फिल्म देखने राजधानी भोपाल में स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के साथ-साथ कई विधायक मौजूद रहे। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासियों का अहम योगदान रहा है। ‘जंगल सत्याग्रह’ उन्हीं के संघर्ष की सच्चाई पर आधारित कहानी है।
अपने संबोधन में दिग्विजय सिंह ने कहा कि, मुझे न तो पंडित लिखने में ऐतराज है और ना ही मौलाना लिखने में। न संत-महात्मा लिखने में और ना ही फादर लिखने में। असल में इस मानसिकता ने ही देश और समाज का सत्यानाश किया है। दिग्विज ने कहा- कांग्रेस सरकार ने आदिवासी वर्ग को अधिकार दिए। असल में तो प्राकृतिक संपदा पर पहला अधिकार उन्हीं का है।
‘द साबरमति और केरला एक्सप्रेस’ पर प्रतिक्रिया
द साबरमति, केरला एक्सप्रेस फिल्म के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, वो उनकी फिल्म है। अगर वो मुझे आमंत्रित करते तो मैं देखने जाता। मध्य प्रदेश में एससी एसटी आजादी के आंदोलन में सबसे बड़ा योगदान जंगल सत्याग्रह का रहा है। अंग्रेजी हुकूमत ने वन संपदा लूटने का नियम लागू किया था, जिसके खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था। अभी भी गरीबों में एससी एसटी बाहुल्य हैं।
दिग्विजय के आग्रह पर सिंघार की रजामंदी
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज कांतिलाल भूरिया, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी समेत सभी नेताओं से आग्रह किया कि जिस तरह आदिवासियों के संघर्ष पर आधारित ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म बनी है। इसी तरह ‘टंट्या मामा’ की जीवनी और संघर्ष पर आधारित फिल्म बनना चाहिए। दिग्विजय के आग्ह पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि फिल्म बनाने में जो भी सहयोग लगेगा वो उसमें सहयोग करने के लिए तैयार है। बता दें कि, फिल्म में 40 किरदार हैं। इसमें बैतूल और नर्मदापुरम जिले के कलाकारों समेत अन्य जिलों के लोग भी शामिल हैं।
फिल्म का प्रीमियर शो शुरु
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के संबोधन के बाद कांग्रेस नेताओं ने ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म के प्रीमियर शो मध्य प्रदेश के विधानसभा सभागार में देखना शुरु किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उइके समेत कांग्रेस के अन्य विधायक और विधायक मौजूद थे। साथ ही बड़ी संख्या में आदिवासी गण भी मौजूद हैं।
भाजपा का पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह के बयान पर भाजपा का पलटवार भी सामने आया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, उनका चरित्र तुष्टिकरण वाला रहा है। सनातन, हिदुत्व से उन्हें सदैव बैर रहा है। वो भगवान को काल्पनिक और सनातन को अपमानित कर चुके हैं।
Hindi News / Bhopal / ‘जंगल सत्याग्रह’ फिल्म देखने विधानसभा पहुंचे दिग्विजय सिंह, बोले- ‘ये आदिवासियों के संघर्ष का सच है’