सरकार की एक एकड़ खेत वाले किसान को 1500 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की योजना है। लेकिन, उसके लिए पांच शर्तें पूरी करनी होगी। तभी अन्नदाता इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इन पांच शर्तों में पराली जलाने से मुक्त खेती को अपनाने के साथ कीटनाशकों का कम इस्तेमाल करने की भी शर्त शामिल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी, जैविक और प्राकृतिक खेती के क्षेत्र को बढ़ाना, खेती को जलवायु अनुकूल बनाना, किसानों को उच्च गुणवत्ता के खाद-बीज और कीटनाशनक उपलब्ध कराना, सस्ते ब्याज दरों पर लोन दिलाना और फूड प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग पर फोकस करना है।
यह भी पढ़ें- Ujjain Simhasth 2028 : दो महीने चलेगा सिंहस्थ, जानें कितने अमृत स्नान और कितने पर्व स्नान होंगे योजना का लाभ लेने के लिए ये 5 शर्तें माननी होंगी
-पराली जलाने से मुक्त खेती अपनानी होगी।
-कृषि ऋण का समय पर भुगतान करना होगा।
-उर्वरक का बहुत कम इस्तेमाल वाली तिहलन और दलहन फसल का उत्पादन करना होगा।
-पानी के बहुत कम इस्तेमाल वाली कृषि पद्धतियों को अपनाना होगा।
-कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करना होगा।