जानें कैसे होगी पार्किंग व्यवस्था
गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के लिए स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर-2 में व्यवस्था की गई है। जिससे अधिकारी अपनी गाड़ियों से आयोजन स्थल तक पहुंच सकेंगे।
गेस्ट ऑफ ऑनर के लिए वीआईपी पार्किंग नंबर एक होगी। यहीं से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन मिलेंगे।
गेस्ट ऑफ ऑनर साथ ही 23वीं बटालियन ग्राउंड। अपने वाहन से जा सकेंगे। स्पेशल इनवाइटी और मीडियाकर्मियों के लिए पुलिस रेडियो ग्राउंड और मैरिज गार्डन पर गाड़ी पार्क करके ई-बस या ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे।
विदेशी डेलीगेट को सैर सपाटा में पार्किंग कराई जाएगी। फिर वहां मौजूद वाहन द्वारा कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा।
एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, एमपी प्रवासियों को पुलिस रेडियो ग्राउंड को स्पेशल वाहनों के द्वारा ले जाया जाएगा।
ऑर्गेनाइजर के लिए डीटीई पार्किंग, इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलंटियर के लिए दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग व्यवस्था होगी।
इन गेटों से मिलेगी एंट्री
पीएम मोदी के कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर मेन हाल के गेट नंबर 1 से एंट्री करेंगे और दूसरे गेस्ट ऑफ ऑनर, विदेशी डेलीगेट्स, गर्वमेंट ऑफिशियल्स सहित दूसरे लोग गेट नंबर दो से एंट्री करेंगे। मीडिया, प्रवासी और स्पेशल मेहमानों के लिए गेट नंबर 3 और 4 से एंट्री करेंगे। वहीं डेलीगेट्स के लिए सुबह साढ़े सात बजे से एंट्री की व्यवस्था गेट नंबर 5 और 6 से रहेगी।