scriptGIS 2025: समिट का उद्घाटन करने के बाद कैसा रहेगा पीएम मोदी का अगला दिन, जानें एक-एक मिनट का शेड्यूल | know the minute by minute schedule of the PM Modi on GIS 2025 bhopal in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

GIS 2025: समिट का उद्घाटन करने के बाद कैसा रहेगा पीएम मोदी का अगला दिन, जानें एक-एक मिनट का शेड्यूल

GIS 2025: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद शाम चार बजे भोपाल पहुंच गए है। वह कल मानव संग्राहलय में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे। जानिए पीएम मोदी के कल का एक-एक मिनट का शेड्यूल।

भोपालFeb 23, 2025 / 08:57 pm

Akash Dewani

know the minute by minute schedule of the PM Modi on GIS 2025 bhopal in madhya pradesh
GIS 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS 2025) की कल से शुरुआत होने वाली है। इस समिट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने के लिए 75 मिनट तक उपस्थित रहेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अपने संबोधन में वे निवेश और आर्थिक विकास से जुड़ी बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। चलिए आपको बताते है पीएम मोदी के कल का एक-एक मिनट का शेड्यूल। हालांकि, इस टाइम टेबल में लास्ट मोमेंट बदलाव किए जा सकते है जिससे आधे घंटे का फर्क पड़ सकता है।

पीएम मोदी का कल का शेड्यूल

  • 10.10 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानव संग्राहलय हॉल में पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे।
  • 10.12 – 10.15 बजे: “मध्य प्रदेश – अनंत संभावनाएं” नामक 3 मिनट की फिल्म को देखेंगे।
  • 10.15 – 10.17 बजे: प्रधानमंत्री निवेश और रोजगार नीतियों को लॉन्च करेंगे।
  • 10.17 – 10.25 बजे: प्रमुख उद्योगपतियों का वीडियो संदेश जारी किया जाएगा ।
  • 10.25 – 10.35 बजे: मुख्यमंत्री मोहन यादव का संबोधन।
  • 10.35 – 11.15 बजे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन।
  • 11.30 बजे: प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें
GIS 2025: भोपाल में आई 50 इलेक्ट्रिक बसें, मेहमानों के आराम में नहीं रहेगी कोई भी कमी

समिट स्थल की विशेषताएं

विशाल डोम: लगभग 3000 लोगों के बैठने की क्षमता।

बड़ी डिजिटल स्क्रीन: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें, राज्य की आर्थिक प्रगति पर आधारित फिल्में प्रदर्शित होंगी।

यह भी पढ़ें
महाकाल दर्शन करेंगे GIS में आने वाले मेहमान, मर्सडीज, एसयूवी जैसी महंगी कारों से सांची, खजुराहो, कान्हा की सैर

बैठक व्यवस्था

प्रथम पंक्ति: प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गेस्ट ऑफ ऑनर, प्रमुख उद्योगपति।
दूसरी पंक्ति: विदेशी प्रतिनिधि और स्पीकर।

तीसरी पंक्ति: विशेष आमंत्रित अतिथि (एनआरआई सहित)।

शेष स्थान: अन्य आमंत्रित लोग।

Hindi News / Bhopal / GIS 2025: समिट का उद्घाटन करने के बाद कैसा रहेगा पीएम मोदी का अगला दिन, जानें एक-एक मिनट का शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो