ये भी पढें – यूनिक सिटी के रूप में विकसित होगा भोपाल, 20 दिन में बनेगी कार्य योजना ● गाड़ी संया 01703, रीवा-मडगांव स्पेशल ट्रेन, दिनांक 22.12.2024 और 29.12.2024 को रीवा से दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19:45 बजे इटारसी, 20:40 बजे हरदा एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 21:25 बजे मडगांव स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संया 01704, मडगांव-रीवा स्पेशल ट्रेन, दिनांक 23.12.2024 और 30.12.2024 को मडगांव से रात 22:25 बजे प्रस्थान कर 20:08 बजे हरदा, 21:30 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 08:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
● गाड़ी में कुल 24 कोच में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी हैं।