script‘पीने के पानी’ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, आप भी रहें सावधान | Health department issued advisory regarding 'drinking water' | Patrika News
भोपाल

‘पीने के पानी’ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, आप भी रहें सावधान

MP News: स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पेयजल के रूप में केवल उबला या अच्छे क्वालिटी के वाटर फिल्टर से निकला पानी ही पिएं।

भोपालJul 13, 2025 / 01:46 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: बारिश का मौसम जहां सुकून और राहत लेकर आता है, वहीं यह कई बीमारियों का कारण भी बन जाता है। खासतौर पर दूषित पानी से फैलने वाले रोग इस मौसम में तेजी से बढ़ जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए सतर्कता बरतें और केवल शुद्ध जल का ही उपयोग करें।
दूषित जल के सेवन से उल्टी-दस्त, पेचिश, हैजा, पीलिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि पेयजल के रूप में केवल उबला या अच्छे क्वालिटी के वाटर फिल्टर से निकला पानी ही पिएं। यदि पानी की शुद्धता संदिग्ध हो तो उसे कम से कम 10 मिनट तक उबालें, साफ कपड़े से छानें या क्लोरीन की गोली डालें और एक घंटे बाद ही उपयोग में लें।

एडवाइजरी में बताई गई ये बातें

एडवाइजरी में बताया गया है कि खाना बनाने, परोसने और खाने से पहले तथा शौच के बाद हाथों को साबुन और स्वच्छ पानी से अच्छी तरह धोना बेहद जरूरी है। यह आदत कई संक्रमणों से बचा सकती है। साथ ही विभाग ने सलाह दी है कि बासी या बार-बार गर्म किया हुआ खाना न खाएं। ताजे, साफ-सुथरे और अच्छे से ढंके हुए भोजन का ही सेवन करें।
स्वास्थ्य विभाग ने चेताया कि बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों, कटे हुए फलों और ठंडे पेयों का सेवन बिल्कुल न करें। ये संक्रमण फैलाने का कारण बनते हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर के अंदर व आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर हम स्वयं को और अपने परिवार को इस बरसाती मौसम में सुरक्षित रख सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / ‘पीने के पानी’ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, आप भी रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो