scriptअलर्ट : अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी | Heavy rain and thunderstorm with hailstorm in next 24 hours in mp | Patrika News
भोपाल

अलर्ट : अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

MP Weather : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 7 शहरों में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भोपालMar 21, 2025 / 10:35 am

Avantika Pandey

MP Weather
MP Weather : मौसम ने गुरुवार को अंगड़ाई ली। दिनभर तेज धूप के बाद अलग-अलग हवा के मेल और नमी के कारण कई शहरों में बारिश, बौछार पड़ी। भोपाल में देर शाम बूंदाबांदी हुई। रीवा में 2 मिमी, दमोह में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। उमरिया में बारिश ट्रैस हुई। रीवा और कटनी में कुछ स्थानों पर ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 7 शहरों में ओले(Hailstorm) गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 20 से अधिक शहर-कस्बों में गरज चमक, तेज हवा के साथ बौछार और बूंदाबांदी(Rain Alert) के भी आसार हैं।
ये भी पढें – एमपी के 7 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, तेज आंधी-बारिश की भी चेतावनी

आज यहां अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती सिस्टम से इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों में गुरुवार को बादल छाए रहे। दिन और रात के तापमान में कमी आई है। वहीं अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दमोह में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मंडला, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीधी, रीवा, शिवपुरी में तेज हवा, बौछारें पड़ेंगी।

21 और 22 मार्च का मौसम

भारत मौसम विज्ञान(MP Weather) केंद्र भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मप्र के कई पूर्वी जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने की स्थिति बनी है। आगे भी कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रतार से हवा चलेगी। वज्रपात की आशंका भी है। पश्चिमी क्षेत्र इंदौर समेत आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट के साथ बादल छाए रहेंगे। 6 सिस्टम बनने से यह स्थिति बन रही है। 21 और 22 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ जिलों में बारिश होगी।

Hindi News / Bhopal / अलर्ट : अगले 24 घंटे में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो