ब्लिंकइट के बैग में रखता था शराब
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी संतोष अग्रवाल शिवनगर का रहने वाला है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 3.70 लाख है। आरोपी संतोष ब्लिंकइट के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था और शराब का पेमेंट ऑनलाइन लेता था।रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया
आबकारी कंट्रोल रूम को मिली शिकायत की जांच के लिए सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने कंट्रोलर रामगोपाल भदोरिया की टीम को सक्रिय किया। टीम ने कई दिनों तक नेटवर्क ट्रैक के बाद अवैध शराब सप्लाई करने वाले संतोष अग्रवाल को ट्रेस कर लिया।सबूत तैयार करने के लिए कर्मचारियों ने ब्लिंकइट एप्लीकेशन के जरिए आरोपी से संपर्क किया और सप्लाई के ठिकाने पर बुलाकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से देसी विदेशी ब्रांड के सैकड़ों बोतल बरामद हुए हैं। शहर में अन्य इलाकों में उसके एजेंट ऑनलाइन एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर शराब की सप्लाई कर रहे थे।