scriptBlinkit के बैग से चल रहा था खेल… मजे से हो रही थी ‘शराब’ की होम डिलीवरी | Home delivery of liquor was being done using Blinkit bags, arrested red handed | Patrika News
भोपाल

Blinkit के बैग से चल रहा था खेल… मजे से हो रही थी ‘शराब’ की होम डिलीवरी

MP News: टीम ने कई दिनों तक नेटवर्क ट्रैक के बाद अवैध शराब सप्लाई करने वाले संतोष अग्रवाल को ट्रेस कर लिया।

भोपालMay 15, 2025 / 10:49 am

Astha Awasthi

liquor

liquor

MP News: तेजी से बदलते दौर में लोंगों को घर बैठे हर चीज आराम से मिल रही है लेकिन इसकी आड़ में गलत चीजें भी हो रही है। एमपी के भोपाल शहर में अवैध शराब के सप्लायर अब ब्लिंकइट के बैग में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। आबकारी विभाग ने एक युवक की चार दिन की रेकी के बाद उसे गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 31 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। करोद क्षेत्र में यह कार्रवाई कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में की गई।

ब्लिंकइट के बैग में रखता था शराब

जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी संतोष अग्रवाल शिवनगर का रहने वाला है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 3.70 लाख है। आरोपी संतोष ब्लिंकइट के बैग में शराब की होम डिलीवरी करता था और शराब का पेमेंट ऑनलाइन लेता था।

रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया

आबकारी कंट्रोल रूम को मिली शिकायत की जांच के लिए सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने कंट्रोलर रामगोपाल भदोरिया की टीम को सक्रिय किया। टीम ने कई दिनों तक नेटवर्क ट्रैक के बाद अवैध शराब सप्लाई करने वाले संतोष अग्रवाल को ट्रेस कर लिया।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’

सबूत तैयार करने के लिए कर्मचारियों ने ब्लिंकइट एप्लीकेशन के जरिए आरोपी से संपर्क किया और सप्लाई के ठिकाने पर बुलाकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से देसी विदेशी ब्रांड के सैकड़ों बोतल बरामद हुए हैं। शहर में अन्य इलाकों में उसके एजेंट ऑनलाइन एंड्रॉयड एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर शराब की सप्लाई कर रहे थे।

Hindi News / Bhopal / Blinkit के बैग से चल रहा था खेल… मजे से हो रही थी ‘शराब’ की होम डिलीवरी

ट्रेंडिंग वीडियो