scriptभोपाल में गृहमंत्री अमित शाह, मोहन कैबिनेट के साथ लंच के बाद सहकारिता सम्मेलन में हुए शामिल | Home Minister Amit Shah in Bhopal attend cooperative conference after lunch with Mohan Cabinet | Patrika News
भोपाल

भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह, मोहन कैबिनेट के साथ लंच के बाद सहकारिता सम्मेलन में हुए शामिल

Amit Shah in Bhopal : राजधानी भोपाल पहुंचे अमित शाह रविंद्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हो गए हैं। यहां उनकी मौजूदगी में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू साइन होगा।

भोपालApr 13, 2025 / 02:39 pm

Faiz

Amit Shah in Bhopal
Amit Shah in Bhopal : केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। स्टेट हैंगर पर उनका मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए, जहां वो मोहन कैबिनेट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत संगठन के पदाधिकारियों के साथ लंच में शामिल हुए। यहां से रविंद्र भवन में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में हुए शामिल।
लंच के बाद अमित शाह रविंद्र भवन में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने पहुंच गए हैं। जहां उनकी मौजूदगी में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू साइन होने जा रहा है। इसके अलावा एमपी के छह दुग्ध संघों और एनडीडीबी के बीच छह अलग-अलग एमओयू भी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- भोपाल MANIT में एक साथ 120 बच्चों की तबियत बिगड़ी, मचा हड़कंप

अगले पांच साल में जोड़े जाएंगे डेढ़ लाख किसान

इस संबंध में पशुपालन और डेयरी मंत्री लखन पटेल ने कहा कि, आज क्रांतिकारी फैसला होने जा रहा है। अगले 5 साल में डेढ़ लाख किसानों को जोड़ा जाएगा। 10 लाख लीटर के करीब दूध उत्पादन को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। सहकारी संस्थाओं को भी बढ़ाया जाएगा। मध्य प्रदेश को तीसरे पायदान से दूध उत्पादन में पहले पायदान पर लाया जाएगा। मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन में एमओयू के जरिए कई ऐतिहासिक बदलाव होंगे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में गृहमंत्री अमित शाह, मोहन कैबिनेट के साथ लंच के बाद सहकारिता सम्मेलन में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो